पत्नी व दो बच्चियों की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 1, 2021 16:01 IST2021-10-01T16:01:43+5:302021-10-01T16:01:43+5:30

Husband arrested for killing wife and two girls | पत्नी व दो बच्चियों की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

पत्नी व दो बच्चियों की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

गोण्डा (उप्र) एक अक्टूबर जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देवरिया कला में एक महिला और उसकी दो बेटियों का शव शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने छानबीन के उपरान्त महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने पारिवारिक कलह के चलते अपनी पत्नी व बच्चों की हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि शुक्रवार की सुबह देवरिया कला निवासी ओम प्रकाश उर्फ गुड्डू तिवारी की पत्नी कौशल्या देवी (26) उसकी बेटी जाह्नवी (4) व ज्ञानवी (1) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे पाया गया।

उन्होंने बताया कि कौशल्या का पति दिल्ली की आजादपुर मंडी में कार्य करता था और वह पांच दिन पूर्व ही दिल्ली से वापस घर आया था। उन्होंने बताया कि पारिवारिक कारणों से उसने बृहस्पतिवार रात अपनी पत्नी व दोनों बेटियों की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि परिजनों से गहन पूछताछ व छानबीन के उपरान्त पुलिस ने जब उसके पति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने पारिवारिक कारणों से हत्या किए जाने की बात स्वीकार की।

एसपी ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध हत्या का अभियोग दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सोनकर ने बताया कि तीनों शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Husband arrested for killing wife and two girls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे