पालघर,नौ फरवरी महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
घटना रविवार की है। आरोपी (45) सफाला गांव का रहने वाला है और उस दिन काम से जल्दी घर लौटने पर उसने अपनी पत्नी को अपने एक रिश्तेदार के साथ देख लिया ।
सफाला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गुस्से में आकर व्यक्ति ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी से दोनों की हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी,जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।