बांग्लादेश मे तेजी से कम हो रहे हिंदू : मानवाधिकार कार्यकर्ता

By IANS | Published: March 11, 2018 04:14 PM2018-03-11T16:14:49+5:302018-03-11T17:49:57+5:30

देश में 1974 के वक्त हिंदुओं की संख्या कुल आबादी में जहां एक तिहाई थी, वहीं 2016 में यह घटकर कुल आबादी का 15वां हिस्सा रह गई है।

human rights activist and professor Richard Benkin says The Hindus of Banglades fast dwindling | बांग्लादेश मे तेजी से कम हो रहे हिंदू : मानवाधिकार कार्यकर्ता

बांग्लादेश मे तेजी से कम हो रहे हिंदू : मानवाधिकार कार्यकर्ता

केरल, 11 मार्च: मानवाधिकार कार्यकर्ता व प्रोफेसर ने रिचर्ड बेंकिन ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की संख्या लगातार कम हो रही है। देश में 1974 के वक्त हिंदुओं की संख्या कुल आबादी में जहां एक तिहाई थी, वहीं 2016 में यह घटकर कुल आबादी का 15वां हिस्सा रह गई है। बांग्लादेश की निरंतर अंतराल पर यात्रा करने वाले अमेरिका के रिचर्ड बेंकिन ने यहां अपनी यात्रा के दौरान आईएएनएस को बताया कि वह इस दक्षिण एशियाई देश में हिंदुओं के जातीय सफाए के खिलाफ कार्य कर रहे हैं। 

बेंकिन ने कहा, "हिंदुओं के उन्मूलन के लिए उस देश में सम्मिलित प्रयास किए गए हैं। शेख हसीना और खालिदा जिया के अंतर्गत बांग्लादेशी सरकारें उन लोगों के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाने में नाकाम रहीं हैं जो हिंदुओं के खिलाफ काम कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "वर्तमान में बांग्लादेश की कुल आबादी 15 करोड़ है जिसमें से 90 फीसदी मुस्लिम हैं। हिंदू आबादी घटकर 9.5 फीसदी के करीब रह गई है।"

बेंकिन यहां भारतीय विचार केंद्रम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्याख्यान देने आए थे। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं और बच्चों के लापता होने के मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि पूरा विचार महिला को खत्म करने का है ताकि वह हिंदू को जन्म न दे सके। साथ ही बच्चों को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है कि हिंदुओं की अगली पीढ़ी को समाप्त किया जा सके।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में कई हिंदू संगठन हैं लेकिन माइनोरिटी वॉच को छोड़ दें तो अन्य जमीनी स्तर सक्रिय नहीं हैं। बेंकिन ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है और वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से उन्हें अवगत कराया है। 

Web Title: human rights activist and professor Richard Benkin says The Hindus of Banglades fast dwindling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे