दक्षिण मुंबई में किताबों की दुकान में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: December 9, 2020 22:11 IST2020-12-09T22:11:02+5:302020-12-09T22:11:02+5:30

दक्षिण मुंबई में किताबों की दुकान में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
मुंबई, नौ दिसंबर दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में एक किताब की दुकान में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। नगर निकाय ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि शाम करीब पांच बजे फ्लोरा फाउंटेन के पास चार मंजिला सोमैया भवन की इमारत की निचली मंजिल पर स्थित दुकान ‘किताब खाना' में आग लग गई।
उन्होंने कहा कि दमकल की आठ गाड़ियां अन्य वाहनों के साथ मौकी पर पहुंची।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के प्रवक्ता ने कहा,'शाम साढ़े सात बजे के आसपास आग चारों तरफ फैल गई थी। आग पर काबू कर लिया गया है और शीतलन कार्य चल रहा है।”
अधिकारी ने कहा, ''किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।