HPBOSE HP Board 12th Result 2025: 71,591 छात्र पास, शीर्ष 10 स्थानों पर रहने वाले 75 छात्रों में 61 लड़कियां-14 लड़के, 500 में से 486 अंक लाकर महक ने किया टॉप
By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 17, 2025 17:27 IST2025-05-17T17:25:40+5:302025-05-17T17:27:26+5:30
HPBOSE HP Board 12th Result 2025, hpbose.org LIVE Updates:

file photo
HPBOSE HP Board 12th Result 2025, hpbose.org LIVE Updates: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE 10th Result 2025 LIVE HPBOSE) ने आज 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। तीनों स्ट्रीम - साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर HPBOSE के नतीजे देख सकेंगे। इस साल कुल 86,373 छात्र HPBOSE कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 71,591 छात्र पास हुए। इस साल HPBOSE 12वीं कक्षा की परीक्षा में 83.16% छात्र पास हुए हैं। सेंट डीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गगरेट की महक ने कक्षा 12 की HPBOSE 2025 परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके HPBOSE कक्षा 12 की परीक्षा 2025 में टॉप किया है।
छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और “कक्षा 12 परिणाम 2025” लिंक का चयन करना होगा। रोलर नंबर और अन्य महत्वपूर्ण क्रेडेंशियल दर्ज करके, छात्र अपनी प्रारंभिक ब्रांड शीट डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड बाद में कक्षा 12 HPBOSE परिणामों की हार्ड कॉपी जारी करेगा और छात्र उन्हें संबंधित स्कूलों से एकत्र कर सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल लगभग 85,000 कक्षा 12 के छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 73.76% था। पिछले साल, कुल 41 छात्रों ने विज्ञान, कला और वाणिज्य धाराओं में शीर्ष 10 मेरिट सूचियों में जगह बनाई थी। लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है, मेरिट सूची में लगभग 30 स्थान हासिल किए हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (एचपीबीओएसई) की 12वीं कक्षा के शनिवार को घोषित परीक्षा परिणाम में एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया और शीर्ष 10 स्थानों पर रहने वाले 75 छात्रों में 61 लड़कियां तथा 14 लड़के हैं। ऊना जिले के गगरेट में स्थित सेंट डी आर पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्रा महक सभी संकायों-कला, विज्ञान और वाणिज्य में राज्य की टॉपर बनीं।
महक ने विज्ञान संकाय में 500 में से 486 अंक प्राप्त किए और उनका अंक प्रतिशत 97.2 फीसद रहा, जबकि धौलाधार पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, शाम नगर (धर्मशाला) की छात्रा खुशी और भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, बैजनाथ की जाह्नवी ठाकुर 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
कला संकाय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की अंकिता ने 500 में से 483 अंक (96.6 प्रतिशत) प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि कांगड़ा के छतरी में स्थित न्यू एरा स्कूल ऑफ साइंसेज की छात्रा निर्दोष कुमारी और हमीरपुर जिले के जलारी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ज्योति शर्मा क्रमशः 96 प्रतिशत और 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
वाणिज्य स्ट्रीम में कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनौर की छात्रा पायल शर्मा 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान पर रहीं, जबकि ऊना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौकी मनियार की छात्रा शगुन (95.6 प्रतिशत) और अनन्या ठाकुर (95.4 प्रतिशत) ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
एचपीबीओएसई के अध्यक्ष और कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान नतीजों की घोषणा की। अधिकारी ने बताया कि पिछले साल कुल 73.76 प्रतिशत छात्र पास हुए थे जबकि इस बार 83.16 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।
इस साल कुल 86,373 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 71,591 छात्र पास हुए, 5,847 की ‘कंपार्टमेंट’ रही और 8,581 छात्र अनुत्तीर्ण हो गए। परीक्षाएं चार मार्च से 29 मार्च तक राज्य के 2,300 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं।