आधार कार्ड में लगी फोटो कैसे बदलें? बेहद आसान है तरीका, जानिए इस बारे में

By विनीत कुमार | Updated: March 25, 2021 09:53 IST2021-03-25T09:53:24+5:302021-03-25T09:53:24+5:30

How to change photo on Aadhaar Card: आधार कार्ड में फोटो सहित अन्य डिटेल भी बदले जा सकते हैं। फोटो बदलना चाहते हैं तो इसका भी तरीका बेहद आसान है। केवल कुछ स्टेप्स में आप ये काम कर सकते हैं।

How to change photo, image on Aadhaar Card, full process in detail | आधार कार्ड में लगी फोटो कैसे बदलें? बेहद आसान है तरीका, जानिए इस बारे में

आधार कार्ड में फोटो बदलने का आसान है तरीका (फाइल फोटो)

Highlightsआधार कार्ड में फोटो सहित अन्य डिटेल बदलने का है ऑप्शन, आसान है तरीकाUIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड करें फॉर्म, इसमें दर्ज कर सकते हैं डिटेल अपडेट करने का आवेदनफोटो बदलने के लिए फिलहाल ऑफलाइन सुविधा उपलब्ध है, नजदीक के आधार सेंटर पर जाना होगा

आधार कार्ड आज के समय में सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। ये न केवल भारत में एक पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल होता है बल्कि निजी और सरकार संस्थानों से जुड़े कई कामों के लिए भी इसकी जरूरत पड़ती है। फ्लाइट में चढ़ने से लेकर आईटी रिटर्नस भरने और सरकारी सुविधाओं तक के लिए इसकी जरूरत पड़ती है।

आधार में 12 संख्याओं का एक खास आइडेंटिटी नंबर होता है जिसे भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से जारी किया जाता है। साथ ही इसमें फोटो लगी होती है और बायोमेट्रिक्स पहचान भी जुड़ी होती है। बहरहाल, कई बार आधार कार्ड बनवाते समय फोटो खराब लग जाती है। 

ऐसे में अगर आप फोटो चेंज करवाना चाहते हैं तो अब बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। साथ ही ये बताना भी जरूरी है कि ये सुविधा ऑफलाइन ही उपलब्ध है। इसके लिए पहले आवेदन किया जा सकता है। 

आधार कार्ड में फोटो कैसे बदले

- इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां Get Aadhar सेक्‍शन में जाएं।

- इसके बाद आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म डाउनलोड कर लें। इस फॉर्म को भरें और नजदीक के आधार सर्विस सेंटर पर जाकर जमा कर दें।

- इसके बाद आपकी दोबारा फोटो ली जाएगी। साथ ही फ‍िंगरप्रिंट्स, रेटीना स्‍कैन भी किया जाता है। नया कोई अन्य डिटेल भी अगर अपडेट कराना है तो उसके लिए 50 रुपये चार्ज लगते हैं।

- फोटो अपडेट का आवदेन स्वीकार होने के बाद आपको एक URN मिलेगा। ये एक स्लिप होगा।

- इस पर दिए नंबर से आप ट्रैक कर सकते हैं कि आपका आवेदन किस स्टेज पर है, या फोटो अपडेट हुआ है या नहीं

- अपडेट मिलने के बाद आप नई फोटो के साथ अपना नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

- नए आधार कार्ड को डाउनलोड करना भी आसान है। इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा। 

- यहां My Aadhaar सेक्शन में डाउनलोड आधार कार्ड का ऑप्शन दिखेगा। यहां कुछ डिटेल्स भरनी होगी। फिर एक ओटीपी आपके मोबाइल पर आएगा, जिसे भरने के बाद आप ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Web Title: How to change photo, image on Aadhaar Card, full process in detail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे