ज्यादा शुल्क वसूलने और गलत तरीके से इलाज करने पर अस्पताल का लाइसेंस निलंबित

By भाषा | Updated: May 18, 2021 23:01 IST2021-05-18T23:01:47+5:302021-05-18T23:01:47+5:30

Hospital license suspended for overcharging and wrong treatment | ज्यादा शुल्क वसूलने और गलत तरीके से इलाज करने पर अस्पताल का लाइसेंस निलंबित

ज्यादा शुल्क वसूलने और गलत तरीके से इलाज करने पर अस्पताल का लाइसेंस निलंबित

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), 18 मई जिले में कोविड-19 मरीजों का गलत तरीके से इलाज करने और उनसे निर्धारित दर से कई गुना ज्यादा शुल्क वसूलने के आरोप में एक निजी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करके जवाब तलब किया गया है।

जिल के उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र माथुर ने मंगलवार को बताया कि सीमा देवी (72) नामक एक मरीज के परिजन ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि राम घाट मार्ग स्थित मैक्स फोर्ट हॉस्पिटल कोविड-19 मरीजों से 50 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से शुल्क वसूल रहा है जो निर्धारित दर से कई गुना ज्यादा है।

माथुर ने बताया कि जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को अस्पताल का निरीक्षण किया तो पाया की अधिकृत अस्पताल नहीं होने के बावजूद वहां कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि इस पर अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है और इन दोनों ही मामलों में अस्पताल प्रशासन से 72 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hospital license suspended for overcharging and wrong treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे