अस्पताल आग: शिशुओं का सुनहरा भविष्य छीन लिया गया, ईरानी ने कहा

By भाषा | Updated: January 9, 2021 22:30 IST2021-01-09T22:30:36+5:302021-01-09T22:30:36+5:30

Hospital fire: babies' golden future snatched away, Irani said | अस्पताल आग: शिशुओं का सुनहरा भविष्य छीन लिया गया, ईरानी ने कहा

अस्पताल आग: शिशुओं का सुनहरा भविष्य छीन लिया गया, ईरानी ने कहा

सूरत, नौ जनवरी (भाष) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने पड़ोसी महाराष्ट्र राज्य के भंडारा में एक अस्पताल में शुक्रवार देर रात आग की घटना में 10 शिशुओं की मौत पर दुख व्यक्त किया और कहा कि उनका "सुनहरा भविष्य" उनसे छीन लिया गया।

भंडारा जिला अस्पताल की विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई में आग लगने से शिशुओं की मौत हो गई। इन शिशुओं की आयु एक महीने से तीन महीने के बीच थी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल में कपड़ा प्रभार संभालने वाली ईरानी यहां तीन दिवसीय सूरत इंटरनेशनल टेक्सटाइल एक्सपो (एसआईटीईएक्स 2021) का उद्घाटन करने के लिए आयी थीं और उनके साथ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देवश्री चौधरी भी थीं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘देवश्री चौधरी, दर्शनबेन जर्दोश (सूरत सांसद) और मैं शिशुओं के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं और उन शिशुओं को हमारी श्रद्धांजलि देना चाहते हैं, जिनका सुनहरा भविष्य उनसे छीन लिया गया है। मुझे पता चला है कि एनसीपीसीआर (राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग) ने एक रिपोर्ट मांगी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘रिपोर्ट मिलने के बाद मैं कोई विशेष टिप्पणी करूंगी। फिलहाल, मैं केवल इतना कहना चाहूंगी कि महाराष्ट्र में बच्चों की मौत देश में हम सभी के लिए दुःख का विषय है।’’

ईरानी ने सुबह में ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग और उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शिशुओं की मौत भयावह और दिल दहला देने वाली है। उन बच्चों के अभिभावकों और परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना जिन्होंने अपनी जान गंवायी है। ओम शांति।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hospital fire: babies' golden future snatched away, Irani said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे