उम्मीद है कि रेहड़ी-पटरी वाले टीकाकरण को लेकर सक्रिय कदम उठाएंगे: दिल्ली उच्च न्यायालय

By भाषा | Updated: August 2, 2021 16:31 IST2021-08-02T16:31:20+5:302021-08-02T16:31:20+5:30

Hope street vendors will take proactive steps regarding vaccination: Delhi High Court | उम्मीद है कि रेहड़ी-पटरी वाले टीकाकरण को लेकर सक्रिय कदम उठाएंगे: दिल्ली उच्च न्यायालय

उम्मीद है कि रेहड़ी-पटरी वाले टीकाकरण को लेकर सक्रिय कदम उठाएंगे: दिल्ली उच्च न्यायालय

नयी दिल्ली, दो अगस्त दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को उम्मीद जताई कि रेहड़ी-पटरी लगाने वाले टीका लगवाने के लिये सक्रिय कदम उठाएंगे ताकि कोविड-19 की तीसरी लहर को आने से रोका जा सके और राष्ट्रीय राजधानी में हाल में जिस तरह मामलों में वृद्धि हुई, वैसी दोबारा न हो।

उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार से कहा कि वह और साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति देने के मुद्दे पर विचार करे क्योंकि समाज का एक वर्ग अपनी हैसियत के हिसाब से केवल इन्हीं दुकानों से सामान खरीदता है।

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के चलते फिलहाल साप्ताहिक बाजारों को केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी हुई है। साथ ही एक नगरपालिका में केवल एक बाजार लगाने की इजाजत है।

न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने कहा, ''आशा की जाती है कि डीडीएमए सही दृष्टिकोण के साथ इस पहलू पर विचार करेगी। रेहड़ी-पटरी वालों से उम्मीद की जाती है कि वे टीकाकरण को लेकर सक्रिय कदम उठाएंगे ताकि तीसरी लहर को आने से रोका जा सके और दिल्ली में हाल में जिस तरह मामलों में वृद्धि हुई है, वैसी दोबारा न हो।''

दिल्ली सरकार के वकील सत्यकाम ने कहा कि यहां अचानक कोविड-19 मामलों में वृद्धि हुई है। एक ओर जहां रोजाना संक्रमण के 45-49 मामले सामने आ रहे थे, वहीं शनिवार को 85 नए मामले सामने आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hope street vendors will take proactive steps regarding vaccination: Delhi High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे