इंदौर में नगर निगम की रेहड़ी वालों से गुंडगर्दी, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

By मुकेश मिश्रा | Published: July 23, 2020 05:41 PM2020-07-23T17:41:15+5:302020-07-23T17:41:15+5:30

देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर भी शामिल है.

Hooliganism with the street vendors of Indore, video went viral on social media | इंदौर में नगर निगम की रेहड़ी वालों से गुंडगर्दी, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Highlightsजुलाई में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. अधिकांश कोरोना पॉजिटिव मामलों की हिस्ट्री कही न कही सब्जी बेचने वाले या सब्जी मंडी से जुड़ी मिली है.

कोरोना पर नियंत्रण के लिए जिला कलेक्टर का आदेश ठेले-रेहड़ी व्यापारियों पर कहर बरपा रहा है. इस आदेश की आड़ में नगर निगम का अमला गुंडागर्दी पर उतर आया है. इसने लॉकडाउन से परेशान चल रहे लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी है. उधर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने भी इस मामले में निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सोशल मीडिया पर भी लोग निगम की इस कार्यवाही के जम कर आलोचना कर रहे है. चौतरफा आलोचना से घिरने के बाद निगम प्रशासन ने अधिकारियों को संयम बरतने और मामले की जांच कराने का कह रहा है.

गौरतलब है कि जुलाई में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. इसकी वजह प्रशासन सब्जी मंडी और सब्जी वालों का मान रहा है. क्योंकि इस महीने अधिकांश कोरोना पॉजिटिव मामलों की हिस्ट्री कही न कही सब्जी बेचने वाले या सब्जी मंडी से जुड़ी मिली है. इसके बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने एक आदेश निकला था. जिसमें शहर के अन्दर व्यवसायिक क्षेत्रों में सब्जी ठेले वालों पर कार्यवाही करने का निर्देश निगम को दिया था. 

वहीं यह भी सुनिश्चित करने को कहा था कि रहवासी क्षेत्रों में सब्जी ठेले चलायेमान रहे. एक ही स्थान पर खडे हो कर सब्जी बेचते मिलने पर ठेल जब्त कर लिया जाए. इस आदेश के बाद निगम ने दो टीमें बना कर ठेले वालों पर कार्यवाही करने को कहा था. बुधवार से निगम का अमला ठेले वालों पर कहर बना कर टूट पडा. जहाँ भी सब्जी, अंडे, फल के ठेले दिखाई दिए उन पर कार्यवाही शुरु कर दी. इस दौरान तीन जगहों पर निगम की बर्बरता भी देखने को मिली.

इसके वीडियो सोश्ल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है. दूसरी ओर निगम के इस बर्बरता के खिलाफ कांग्रेस और भाजपा के विरोध पर उतर आए है. पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत पहले से ही जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. तो क्षेत्र क्रमांक एक से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला भी निगम के खिलाफ सड़क पर उतर आए है. उन्होंने आन्दोलन करने की चेतवानी प्रशासन को दी है. निगम के अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह ने कहा है कि घटना की जांच के निर्देश दिए है. साथ ही कार्यवाही कर रहे निगम के अमले का बचाव करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने अमले के साथ बदसलूकी की थी.

Web Title: Hooliganism with the street vendors of Indore, video went viral on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे