मिजोरम के गृह सचिव का असम के अपने समकक्ष से मिजो नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह

By भाषा | Published: November 3, 2020 03:24 PM2020-11-03T15:24:45+5:302020-11-03T15:24:45+5:30

Home Secretary of Mizoram urges his Assam counterpart to ensure the safety of Mizo citizens | मिजोरम के गृह सचिव का असम के अपने समकक्ष से मिजो नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह

मिजोरम के गृह सचिव का असम के अपने समकक्ष से मिजो नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह

आइजोल, तीन नवंबर मिजोरम के गृह सचिव लालबियाकसांगी ने क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच असम के अपने समकक्ष को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह अपने राज्य में मिजो नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

असम के एक व्यक्ति की मिजोरम में मौत के बाद दोनों राज्यों के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ रहा है।

लालबियाकसांगी ने सोमवार को लिखे अपने पत्र में जी डी त्रिपाठी से आग्रह किया कि वह सुनिश्चित करें कि असम में रह रहे मिजो नागरिकों पर ‘‘निहित स्वार्थ’’ से प्रेरित तत्व कोई जवाबी कार्रवाई न करें।

पत्र में उन्होंने कहा है, ‘‘मैं आपसे असम में रह रहे मिजो समुदाय के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करना चाहूंगा...साथ ही मिजोरम हाउस, सिल्चर और रास्ते में फंसे अत्यधिक ज्वलनशील सामग्री से लदे ट्रकों और टैंकरों तथा कछार, करीमगंज और हैलाकांडी में स्थित राज्य के विभिन्न परिसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आग्रह करना चाहूंगा।’’

शरारती तत्वों द्वारा कई आवासीय इकाइयों को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद असम-मिजोरम सीमा पर पिछले महीने से ही तनाव जारी है। इसके चलते दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच बातचीत भी हुई।

असम के कछार जिला निवासी 45 वर्षीय इंताजुल लश्कर की मिजोरम में मौत के बाद तनाव और ज्यादा भड़क गया। असम सरकार ने दावा किया कि इस व्यक्ति का अपहरण किया गया था। वहीं, मिजोरम के अधिकारियों ने कहा कि वह मादक पदार्थ तस्कर था और भागने की कोशिश के दौरान वह घायल हो गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

सिल्चर स्थित मिजोरम हाउस के संपर्क अधिकारी सैजिकपुल्ली ने कहा कि स्थिति अभी तक शांत है।

हालांकि, कई मिजो नागरिक डर की वजह से असम छोड़कर मणिपुर के जिरिबाम चले गए हैं।

Web Title: Home Secretary of Mizoram urges his Assam counterpart to ensure the safety of Mizo citizens

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे