NRC पूरे देश में लागू करने पर अभी फैसला नहीं, संसद में गृह मंत्रालय का लिखित जवाब

By स्वाति सिंह | Published: February 4, 2020 12:08 PM2020-02-04T12:08:56+5:302020-02-04T12:11:32+5:30

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सदन में चंदन सिंह और नमा नागेश्वर राव के प्रश्नों के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। राय ने कहा, ‘‘अभी तक एनआरसी को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।’’

Home Ministry's written reply in Parliament- not yet decided on implementing NRC across the country | NRC पूरे देश में लागू करने पर अभी फैसला नहीं, संसद में गृह मंत्रालय का लिखित जवाब

सदस्यों ने सवाल किया था कि क्या सरकार की पूरे देश में एनआरसी लाने की कोई योजना है?

HighlightsNRC के मुद्दे पर सरकार ने बड़ा बयान दिया है केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा में लिखित बयान दिया है।

नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन (NRC) के मुद्दे पर सरकार ने बड़ा बयान दिया है। देश के कई स्थानों पर संशोधित नागरिकता कानून(सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के बीच सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर एनआरसी लाने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सदन में चंदन सिंह और नमा नागेश्वर राव के प्रश्नों के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। राय ने कहा, ‘‘अभी तक एनआरसी को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।’’ सदस्यों ने सवाल किया था कि क्या सरकार की पूरे देश में एनआरसी लाने की कोई योजना है?

गौरतलब है कि विपक्ष लगातार एनआरसी को लेकर सवाल खड़ा उठा रहा था। विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ जमकर नारे लगाए।

विपक्षी सांसदों की ओर से हल्ला बोल के नारेबाजी की गई।

Web Title: Home Ministry's written reply in Parliament- not yet decided on implementing NRC across the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे