गृह मंत्रालय ने पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या में शामिल खालिस्तानी आतंकवादी बलवंत सिंह राजोआणा की मौत की सजा बदलाव कर दिया है। बलवंत को 2007 में मौत की सजा सुनाई गई थी। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इस संबंध में नये आदेश पंजाब और चंडीगढ़ प्रशासन को भेज दिये गये हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार मौत की सजा माफ होने के बाद अब बलवंत सिंह उम्रकैद की सजा काटेंगे। बेअंत सिंह की हत्या 31 अगस्त, 1995 को की गई थी।
वैसे ये फैसला पिछले महीने ही लिया जा चुका था जिसके बाद दिवंगत बेअंत सिंह के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में सचिवालय में 31 अगस्त 1995 को हुए विस्फोट में बेअंत सिंह और 16 अन्य लोगों की मौत हो गयी थी।