अमित शाह का यूपी दौरा आज, मिर्जापुर में विंध्यवासिनी मंदिर में टेकेंगे मत्था

By योगेश सोमकुंवर | Published: August 1, 2021 10:10 AM2021-08-01T10:10:29+5:302021-08-01T10:13:50+5:30

अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में नेताओं के दौरे लगातार जारी है. कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी का दौरा किया था.

Home Minister Amit Shah will visit UP today | अमित शाह का यूपी दौरा आज, मिर्जापुर में विंध्यवासिनी मंदिर में टेकेंगे मत्था

अमित शाह का यूपी दौरा आज, मिर्जापुर में विंध्यवासिनी मंदिर में टेकेंगे मत्था

Highlightsकल्याण सिंह का जानेंगे हाल-चालविंध्यवासिनी मंदिर में मत्था टेकेंगे शाहमिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना का करेंगे शिलान्यास

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आजउत्तर प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री रविवार को विशेष विमान से सुबह पौने 11 बजे लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और राज्‍य सरकार के हेलीकॉप्टर से वह पिपरसंड में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस की आधारशिला रख और एक समारोह को संबोधित करेंगे. 

कल्याण सिंह का जानेंगे हाल-चाल

सूत्रों के अनुसार, शाह पिपरसंड के कार्यक्रम के बाद एसजीपीजीआई में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का हाल-चाल पूछने भी जा सकते हैं. हालांकि, फिलहाल उनके कार्यक्रम में एसजीपीजीआई जाने का उल्लेख नहीं है.

विंध्यवासिनी मंदिर में मत्था टेकेंगे शाह

अमित शाह का आज मिर्जापुर जाने का भी कार्यक्रम है. वह दोपहर 1.30 बजे लखनऊ से मिर्जापुर के लिए निकलेंगे. मिर्जापुर में अमित शाह विंध्यवासिनी मंदिर मत्था टेकेंगे. इसके बाद के कार्यक्रम के अनुसार करीब साढ़े चार बजे शाह मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास करेंगे.

अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में नेताओं के दौरे लगातार जारी है. कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी का दौरा किया था. इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी लखनऊ में प्रदेश के पार्टी नेताओं की बैठक ली थी. हाल में ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी यूपी का दौरा किया था.

Web Title: Home Minister Amit Shah will visit UP today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे