लाइव न्यूज़ :

गृहमंत्री अमित शाह ने 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' पर कहा, "वोटबैंक के खौफ में रहने वाले दल जान लें, इस देश का फैसला 'रजाकार' नहीं करेंगे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 17, 2022 15:39 IST

हैदराबाद में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि निजाम की सत्ता जाने के बाद भी कुछ लोग केवल वोट पाने के लिए वादा करके भी 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' नहीं मनाते थे।

Open in App
ठळक मुद्देहैदराबाद मुक्ति दिवस पर अमित शाह ने साधा तेलंगाना के सीएम केसीआर पर निशाना वोटबैंक की राजनीति के कारण आधिकारिक रूप से नहीं मनाते हैं 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' वो इस वोटबैंक की राजनीति का डर दूर कर लें क्योंकि इस देश का फैसला 'रजाकार' नहीं करेंगे

हैदराबाद: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नेहरू सरकार द्वारा साल 1948 में किये गये 'ऑपरेशन पोलो' के जरिये निजाम के शासन से मुक्त हुए हैदराबाद के मुक्ति दिवस पर आयोजित समारोह में शनिवार को कहा कि तेलंगाना में कुछ राजनीतिक दलों और लोगों ने वोटबैंक की राजनीति के कारण कई वर्षों तक आधिकारिक रूप से 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' नहीं मनाया।

सत्तारूढ़ टीआरएस पर परोक्ष हमला करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि निजाम की सत्ता जाने के बाद भी कुछ लोग केवल वोट पाने के लिए वादा करके भी 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' नहीं मनाया। इसे तेलंगाना का दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' मनाने का फैसला करने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हैं।

उन्होंने कहा, "जब तेलंगाना की जनता मांग कर रही थी कि राज्य सरकार हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाया तो वह नहीं किया गया। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजादी के 75 साल पूरे हो गए, लेकिन जो लोग यहां सरकार में थे, वो वोट बैंक की राजनीति के कारण हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने की हिम्मत नहीं कर सके।"

गृहमंत्री ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव पर परोक्ष हमला करते हुए कहा, "कई लोगों ने चुनाव में जनता से वादा किया था वो सरकार में आने के बाद हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाएंगे, कहां गया उनका वादा। वो बताएं जनता को आखिर क्या हुआ उनके वादे का।"

अमित शाह ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने के फैसले पर आश्चर्यचकित नहीं हैं, उन्हें खुशी हुई कि पीएम मोदी के कारण आज हर कोई उस दिन के जश्न को मना रहा है।

उन्होंने कहा, "वे भी इस दिन को मनाते हैं लेकिन वो इसे 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' करने की हिम्मत नहीं करते हैं क्योंकि उनके मन में अभी भी डर है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि डर को दूर करें। इस देश का फैसला 'रजाकार' नहीं करेंगे।"

इसके साथ ही गृहमंत्री ने हैदराबाद की आजादी का श्रेय देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को देते हुए कहा कि अगर सरदार पटेल नहीं होते तो हैदराबाद को आजाद होने में शायद और कई साल लग जाते। वह जानते थे कि जब तक निजाम के रजाकारों को नहीं हराया जाएगा अखंड भारत का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता है।

इस मौके पर केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि 17 सितंबर, 1948 को देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल ने हैदराबाद में तिरंगा फहराया था और उसके 74 सालों के बाद आज गृहमंत्री अमित शाह ऐसा कर रहे हैं।

मालूम हो कि तत्कालीन जवाहर लाल नेहरू सरकार में गृहमंत्री रहे सरदार बल्लभ भाई पटेल ने भारतीय सैनिकों को निज़ाम शासन के खिलाफ 'ऑपरेशन पोलो' का आदेश दिया था। जिसमें भारतीय सैनिकों और नवाब के रजाकारों के बीच हिंसक टकराव हुआ।

उसके बाद निजाम ने हार मान ली और  17 सितंबर 1948 को हैदराबाद निजाम के चंगुल से आजाद होकर भारतीय शासन में शामिल हो गया। इसलिए इस दिन को 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' को कहा जाता है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनुपट के साथ)

टॅग्स :अमित शाहतेलंगानाहैदराबादके चंद्रशेखर राव
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

ज़रा हटकेमेहमानों ने रक्तदान किया और 18 यूनिट रक्त एकत्र, संविधान की शपथ लेकर शादी, सोशल मीडिया पर वायरल

भारतIndia Gate Protest: दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का हैदराबाद से कनेक्शन, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा; RSU की बैठक में शामिल हुए थे कुछ सदस्य

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत