राहुल गांधी पर भड़के गृहमंत्री अमित शाह, कहा- कांग्रेस को राहुल के बयानों पर शर्मिंदा होना चाहिए

By भाषा | Published: September 1, 2019 05:12 PM2019-09-01T17:12:56+5:302019-09-01T17:12:56+5:30

Home minister Amit Shah, furious over Rahul Gandhi, said- Congress should be ashamed of Rahul's statements over kashmir | राहुल गांधी पर भड़के गृहमंत्री अमित शाह, कहा- कांग्रेस को राहुल के बयानों पर शर्मिंदा होना चाहिए

राहुल गांधी पर भड़के गृहमंत्री अमित शाह, कहा- कांग्रेस को राहुल के बयानों पर शर्मिंदा होना चाहिए

Highlights पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपनी याचिका में राहुल गांधी के बयान का उल्लेख किया था।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए राहुल गांधी को खरी-खरी सुनाई

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए शनिवार को कहा कि उसे इस पर 'शर्मिंदा' होना चाहिए कि उसके नेता राहुल गांधी के बयान को पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर को लेकर अपनी याचिका में इस्तेमाल किया। भाजपा अध्यक्ष शाह ने यहां एक जनसभा में गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों ने अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने के नरेंद्र मोदी सरकार के कदम का समर्थन किया है लेकिन कुछ लोग अब भी उसका विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने के कदम का विरोध किया। राहुल गांधी जो भी बयान देते हैं उसकी गूंज पाकिस्तान में सुनाई देती है। पाकिस्तान ने अपनी अर्जी में उनके बयानों को शामिल किया है। कांग्रेस नेताओं को इस पर शर्मिंदा होना चाहिए कि इन बयानों का भारत के विरूद्ध इस्तेमाल किया जा रहा है।’’

गांधी ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने के बाद कश्मीर में हिंसा की खबरों और ‘लोगों के मरने’ का बयान में जिक्र किया था। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपनी याचिका में इसका उल्लेख किया।

अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देता था। शाह ने कहा कि विशेष दर्जा समाप्त करने से जम्मू कश्मीर के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है और यह आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील होगी। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से जम्मू कश्मीर का भारत में पूर्ण विलय हुआ है।

Web Title: Home minister Amit Shah, furious over Rahul Gandhi, said- Congress should be ashamed of Rahul's statements over kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे