गृह मंत्री अमित शाह ने चिकित्सकों, ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ को दी बधाई
By भाषा | Updated: July 1, 2021 10:31 IST2021-07-01T10:31:27+5:302021-07-01T10:31:27+5:30

गृह मंत्री अमित शाह ने चिकित्सकों, ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ को दी बधाई
नयी दिल्ली, एक जुलाई केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ के मौके पर तमाम बाधाओं के बावजूद मानवता की सेवा करने के चिकित्सकों के प्रयासों की सराहना की। ‘सीए दिवस’ के मौके पर उन्होंने ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ को भी शुभकामनाएं दी।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ एक चिकित्सक होना मानव जाति की सेवा करने का संकल्प लेना है। ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ पर हम अपने साहसी चिकित्सकों के साहसपूर्ण प्रयासों को सलाम करते हैं, जिन्होंने तमाम बाधाओं के बावजूद मानवता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। समाज के प्रति उनके नि:स्वार्थ प्रयासों को हमने बार-बार देखा है।’’
‘सीए दिवस’ के मौके पर ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ (सीए) को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ ‘सीए दिवस’ पर, मैं पूरी सीए बिरादरी को बधाई देता हूं। ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ हमारे देश के आर्थिक विकास का एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, उनकी विशेषज्ञता तथा वृहद ज्ञान राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनके इसी उत्साह एवं जोश के साथ अपना योगदान देते रहने की कामना करता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।