अपनी जीप से कार को टक्कर मारने के मामले में हॉलैंड की युवती गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 7, 2020 16:29 IST2020-12-07T16:29:35+5:302020-12-07T16:29:35+5:30

Holland's woman arrested for hitting car with her jeep | अपनी जीप से कार को टक्कर मारने के मामले में हॉलैंड की युवती गिरफ्तार

अपनी जीप से कार को टक्कर मारने के मामले में हॉलैंड की युवती गिरफ्तार

पुणे, सात दिसंबर वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद भारत में रह रही हॉलैंड की 24 वर्षीय एक पर्यटक को महाराष्ट्र के सातारा जिले में अपनी जीप से एक कार को कथित रूप से टक्कर मारने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना पाटन-कराड मार्ग पर विजयनगर के निकट रविवार शाम को हुई और युवती जो वाहन चला रही थी, वह चोरी किया गया वाहन है।

सातारा पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि युवती ने अपनी जीप से एक कार को पीछे से टक्कर मार दी।

अधिकारी ने बताया कि हॉलैंड की रहने वाली युवती पर्यटन वीजा पर भारत आई थी, लेकिन उसके वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी है और इसके बावजूद वह भारत में रह रही है।

उन्होंने बताया कि कराड पुलिस ने युवती के खिलाफ चोरी समेत विभिन्न आरोपों के तहत भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं और मोटर वाहन कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम वीजा अवधि पूरी होने के बाद भी देश में रहने के मामले की जांच कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Holland's woman arrested for hitting car with her jeep

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे