होली के रंग में पड़ा भंग : हुड़दंगियों ने घर में घुसकर की बुजुर्ग महिला की हत्या

By भाषा | Updated: March 29, 2021 18:27 IST2021-03-29T18:27:26+5:302021-03-29T18:27:26+5:30

Holi dissolved: Hoodies enter the house and kill an elderly woman | होली के रंग में पड़ा भंग : हुड़दंगियों ने घर में घुसकर की बुजुर्ग महिला की हत्या

होली के रंग में पड़ा भंग : हुड़दंगियों ने घर में घुसकर की बुजुर्ग महिला की हत्या

इटावा (उत्तर प्रदेश), 29 मार्च जिले में सोमवार को होली के रंग में भंग की वारदात में हुड़दंग कर रहे लोगों ने घर में घुसकर एक वृद्ध महिला की पीट—पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रशांत कुमार ने यहां बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मेवाती टोला मुहल्ले में होली के दिन पूर्वाह्न करीब 10 बजे राकेश माथुर के घर के सामने शराब के नशे में धुत हुड़दंग कर रहे लोगों को मना करने पर हुड़दंगियों ने घर में घुस कर ईंट—पत्थर और डंडे लेकर धावा बोल दिया और मुन्नी देवी (60) की पीट—पीट कर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि मुन्नी देवी को बचाने की कोशिश करने पर दो महिलाओं, दो बच्चियों और एक लड़के को हुडदंगियों ने मारपीट कर के घायल कर दिया।

एक अन्य घटना में जिले के इकदिल कस्बे के मुख्य चौराहे पर नशे में धुत शराबी ने होली के दिन फिल्मी अंदाज में तेज गति से लहराते हुए टैक्टर दौड़ाया, जिससे सड़क किनारे चल रहे आधा दर्जन राहगीर घायल हो गए।

बाद में शराबी युवक को क्षेत्रीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Holi dissolved: Hoodies enter the house and kill an elderly woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे