Holi 2025: मुस्लिमों से होली पर ‘घर में रहने’ को कहा?, भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा-रंग अबीर लग जाए तो बुरा नहीं मानें...
By एस पी सिन्हा | Updated: March 10, 2025 15:03 IST2025-03-10T15:02:45+5:302025-03-10T15:03:30+5:30
Holi 2025: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने मुस्लिमों से होली पर ‘घर के अंदर रहने’ और ‘हिंदुओं को बिना किसी बाधा के उनका त्योहार मनाने’ देने की सोमवार को ‘अपील’ की।

file photo
पटनाः बिहार विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन विधानसभा परिसर में भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि होली के दिन मुसलमान घर से बाहर ना निकलें अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो अपना कलेजा बड़ा रखें, ताकि यदि कोई आपको रंग लगा दे तो आप बर्दाश्त कर सकें। दरअसल, होली इस बार शुक्रवार को है और दूसरी तरफ मुसलमानों का रमजान चल रहा है। ऐसे में जुमा के दिन होली होने से मुसलमानों के द्वारा आपत्ति जताई जा रही है। जिसको लेकर सियासत भी तेज है।
इस मामले में जब हरिभूषण ठाकुर बचौल से मीडियाकर्मियों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक बार आती है। रंग अबीर उत्साह उमंग की त्योहार है। मुसलमान भाई रंग अबीर को बुरा मानते हैं, इसलिए वो घर पर रहें, अगर करेजा बड़ा हो तो बाहर निकलें। यदि रंग अबीर लग जाए तो बुरा नहीं मानें।
उन्होंने कहा कि अगर अबीर लग जाता है तो मार करते हैं और बेचते हैं तो वो सही। बचौल ने कहा कि मुसलमान हमारे त्योहारों का सामान बेच कर पैसे कमाते हैं तो ठीक है और यदि उनको रंग लग जाए तो मार करते हैं। अगर आप रंग नहीं लगा सकते हैं तो फिर आप सामान भी नहीं बेचिए। उन्होंने कहा कि होली के दिन मुसलमान भाई तब ही घर से बाहर निकलें जब रंग लग जाने पर उन्हें कोई आपत्ति ना हो।
वहीं, बचौल के बयान के बाद मंत्री जमा खान ने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे का पर्व होता है। सभी लोगों को मिल जुलकर रहना चाहिए। जहां तक नमाज की बात है तो जुम्मे के दिन लोग मस्जिद में नमाज पढ़ते हैं। उस दिन जो कपड़े पहन कर जाते हैं उसे पर अगर किसी प्रकार का दाग लग जाता है तो वह नमाज नहीं पढ़ते हैं।
इसलिए लोगों को कहा जाता है कि नमाजियों के ऊपर रंग गुलाल नहीं फेकें। लेकिन अगर गलती से किसी के ऊपर लग गया तो कोई बात नहीं है क्योंकि बिहार में सभी लोग भाईचारे के साथ रहते और सभी त्योहार भाईचारे के साथ ही मनाया जाता है।