जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का आतंकवादी मारा गया

By भाषा | Updated: December 24, 2021 20:07 IST2021-12-24T20:07:46+5:302021-12-24T20:07:46+5:30

Hizbul Mujahideen terrorist killed in encounter with security forces in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का आतंकवादी मारा गया

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का आतंकवादी मारा गया

श्रीनगर, 24 दिसंबर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि वह एक पुलिस निरीक्षक और भाजपा कार्यकर्ताओं एवं अन्य की हत्या में संलिप्त था।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के अरवानी इलाके के मुमनहाल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादी की मौजूदगी का पता लगते ही उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। बहरहाल, उसने आत्मसमर्पण करने से इंकार कर दिया और सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।’’

प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी की पहचान शहजाद अहमद सेह के तौर पर हुई है जो कुलगाम के सेहपोरा का रहने वाला था।

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार व्यक्ति को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी के तौर पर चिह्नित किया गया था और वह कई आतंकवादी मामलों में शामिल समूह का हिस्सा था।’’

उन्होंने कहा कि सेह पिछले वर्ष अक्टूबर में पुलिस निरीक्षक मोहम्मद अशरफ भट की अनंतनाग में हत्या में संलिप्त था।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वह पिछले वर्ष अक्टूबर में कुलगाम के वाईकेपोरा में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या में भी शामिल था। वह इस वर्ष नौ अगस्त को अनंतनाग के लाल चौक पर भाजपा सरपंच एवं उनकी पत्नी की हत्या में भी संलिप्त था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hizbul Mujahideen terrorist killed in encounter with security forces in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे