अनुच्छेद-370 एक ऐतिहासिक फैसला: जेटली

By भाषा | Published: August 5, 2019 02:04 PM2019-08-05T14:04:29+5:302019-08-05T14:04:29+5:30

जेटली ने अपने ब्लॉग में कहा कि अलग दर्जा होने से अलगाववाद को बढ़ावा मिलता है। कोई देश ऐसे हालात को जारी रखने की अनुमति नहीं दे सकता। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा करते हुए कहा, "आज एक ऐतिहासिक गलती को ठीक करने का काम हुआ है।

"Historical Blunder Corrected": Arun Jaitley As Article 370 Scrapped | अनुच्छेद-370 एक ऐतिहासिक फैसला: जेटली

उन्होंने कहा कि अब कश्मीर के क्षेत्रीय नेताओं को लगेगा कि वे ‘जज्बात बनाम फायदे’’ के नकली मुद्दे को उठा नहीं पाएंगे। 

Highlightsअनुच्छेद 35ए, भारत के संविधान के अनुच्छेद 368 के तहत प्रक्रिया का पालन किए बिना पिछले दरवाजे से आया है। इसे जाना ही था।उन्होंने कहा, "सरकार के फैसले से जम्मू-कश्मीर के लोगों को सबसे ज्यादा मदद मिलेगी।

पूर्व वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के संबंध में अनुच्छेद 370 पर सरकार का कदम राष्ट्र की अखंडता की दिशा में एक ऐतिहासिक फैसला है।

जेटली ने अपने ब्लॉग में कहा कि अलग दर्जा होने से अलगाववाद को बढ़ावा मिलता है। कोई देश ऐसे हालात को जारी रखने की अनुमति नहीं दे सकता। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा करते हुए कहा, "आज एक ऐतिहासिक गलती को ठीक करने का काम हुआ है।

अनुच्छेद 35ए, भारत के संविधान के अनुच्छेद 368 के तहत प्रक्रिया का पालन किए बिना पिछले दरवाजे से आया है। इसे जाना ही था।" उन्होंने कहा, "सरकार के फैसले से जम्मू-कश्मीर के लोगों को सबसे ज्यादा मदद मिलेगी।

अधिक निवेश, अधिक उद्योग, अधिक निजी शैक्षणिक संस्थान, अधिक नौकरियां और अधिक राजस्व आयेगा।" उन्होंने कहा कि अब कश्मीर के क्षेत्रीय नेताओं को लगेगा कि वे ‘जज्बात बनाम फायदे’’ के नकली मुद्दे को उठा नहीं पाएंगे। 

Web Title: "Historical Blunder Corrected": Arun Jaitley As Article 370 Scrapped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे