नवजात बेटी को घर लाने के लिए हेलीकाप्‍टर किराये पर लिया

By भाषा | Updated: April 21, 2021 22:10 IST2021-04-21T22:10:44+5:302021-04-21T22:10:44+5:30

Hire a helicopter to bring newborn daughter home | नवजात बेटी को घर लाने के लिए हेलीकाप्‍टर किराये पर लिया

नवजात बेटी को घर लाने के लिए हेलीकाप्‍टर किराये पर लिया

जयपुर, 21 अप्रैल राजस्‍थान में एक व्‍यक्ति ने अपनी बेटी के जन्म का जश्न मनाने और उसे पहली बार घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लिया। हेलीकॉप्‍टर से नवजात को पहली बार उसके ननिहाल से उसके पैतृक घर लाया गया।

यह वाकया नागौर जिले के निंबड़ी चांदावतां गांव का है। स्थानीय निवासी हनुमान प्रजापत ने अपनी बेटी को पहली बार उसके ननिहाल से लाने के लिए हेलीकॉप्‍टर किराए पर लिया। उन्होंने फोन पर पीटीआई/भाषा को बताया, ‘‘हम अपनी बेटी का पहली बार अपने घर आंगन में आगमन को विशेष बनाना चाहते थे। मेरी बेटी, मेरे व मेरे परिवार के लिए कितनी खास है यह जताने के लिए मैं अधिक से अधिक यही कर सकता था।’’

हनुमान की पत्नी चुकी देवी ने तीन मार्च को नागौर जिला अस्पताल में बच्ची को जन्‍म दिया था। प्रसव के बाद देखभाल के लिए वह अपने मायके हरसोलाव गाँव चली गई थी।

हनुमान के अनुसार यह उनके पिता मदनलाल की इच्छा थी कि बच्‍ची के जन्म को पूरे दिल से मनाया जाए तो बेटी को पहली बार घर हेलीकॉप्टर से लाने की योजना बनाई गई।

निम्बड़ी चांदावता से हरसोलाव की दूरी सड़क मार्ग से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी है और हेलीकॉप्‍टर से यह दूरी तय करने में लगभग 10 मिनट लगते हैं।

हनुमान ने लड़के लड़की में भेद नहीं करने पर जोर देते हुए कहा कि बेटी (रिया) के जन्‍म से उनका पूरा परिवार बहुत खुश है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hire a helicopter to bring newborn daughter home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे