अफगानिस्तान से हिंदुओं और सिखों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए : कांग्रेस
By भाषा | Updated: August 9, 2021 15:46 IST2021-08-09T15:46:48+5:302021-08-09T15:46:48+5:30

अफगानिस्तान से हिंदुओं और सिखों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए : कांग्रेस
नयी दिल्ली, नौ अगस्त कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से आग्रह किया कि युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से हिंदू और सिख समुदाय के लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की व्यवस्था की जाए।
जयशंकर को लिखे पत्र में शेरगिल ने कहा कि भारतीय मूल के लोगो के प्रति अपने प्रेम के कारण वह यह निवेदन करने को विवश हुए हैं।
उन्होंने तालिबान के हमलों और अमेरिकी सैनिकों के अफगानिस्तान से बाहर जाने का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘मौजूदा समय में अफगानिस्तान में मानवीय संकट पैदा हो गया है। इससे लोगों के जीवन को खतरा पैदा हो गया है। भारतीय मूल के लोगों के लिए भी खतरा है।’’
शेरगिल ने कहा कि सावजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी के हिसाब से करीब 650 सिख और 50 हिंदू अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं और ये लोग तालिबान का निशाना बन सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इन लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की व्यवस्था की जाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।