गाजियाबाद में दो महिलाओं की मौत के मुद्दे पर हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
By भाषा | Updated: February 13, 2021 00:37 IST2021-02-13T00:37:07+5:302021-02-13T00:37:07+5:30

गाजियाबाद में दो महिलाओं की मौत के मुद्दे पर हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
गाजियाबाद, 12 फरवरी पिछले सप्ताह दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर हिन्दू रक्षा दल, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने इस बाबत जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे भूपेंद्र सिंह तोमर ‘पिंकी’ ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उन्होंने आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।