ताजमहल परिसर में हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं ने की शिव आराधना, महिला समेत तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 11, 2021 21:33 IST2021-03-11T21:33:46+5:302021-03-11T21:33:46+5:30

Hindu Mahasabha workers worship Shiva in Taj Mahal complex, three activists including woman arrested | ताजमहल परिसर में हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं ने की शिव आराधना, महिला समेत तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार

ताजमहल परिसर में हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं ने की शिव आराधना, महिला समेत तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार

आगरा, 11 मार्च ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने परिसर के भीतर भगवान शिव की कथित रूप से अराधना कर रहे एक हिंदूवादी संगठन के तीन कार्यकर्ताओं को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।

ताजगंज थाना के निरीक्षक उमेशचंद्र त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि संगठन की एक महिला सहित तीन कार्यकर्ताओं को ताजमहल परिसर में पूजा-अर्चना करने के आरोप में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस ने बताया कि हिंदू महासभा की प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर ने कार्यकर्ताओं के साथ सेण्ट्रल टैंक के पास डायना बेंच पर आरती शुरू कर दी। यह देख कर वहां सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने तीनों को पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hindu Mahasabha workers worship Shiva in Taj Mahal complex, three activists including woman arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे