हिंदी के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राजकिशोर का हुआ निधन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 4, 2018 01:10 PM2018-06-04T13:10:13+5:302018-06-04T13:23:01+5:30

हिंदी के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राजकिशोर का निधन हो गया है। राजकिशोर का निधन फेफड़ों में संक्रमण के कारण हुआ है।

hindi journalist and writer raj kishore passes away | हिंदी के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राजकिशोर का हुआ निधन

हिंदी के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राजकिशोर का हुआ निधन

नई दिल्ली, 4 जून: हिंदी के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राजकिशोर का निधन हो गया है। राजकिशोर का निधन फेफड़ों में संक्रमण के कारण हुआ है। पत्रकार राजकिशोर की उम्र 71 साल थी। उनको बीते करीब 20 दिन से सांस लेने में खासा परेशानी हो रही थी। 

सांस में परेशानी के चलते ही उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था जहां आईसीयू में सोमवार को उन्होंने आखिरी सांस ली है। पत्रकार राजकिशोर का जन्म 2 जनवरी 1947 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था।

निजी जीवन में परेशानियों ने घेरा

राजकिशोर के निजी जीवन में हाल ही में परेशानियों ने उनको घेरा था। करीब दो माह पहले ही उनके 40 वर्षीय बेटे की मृत्यु हो गई थी। पत्रकार के बेटे की मृत्यु ब्रेन हैम्रेज के कारण हुई थी। दो माह के भीतर ही उनके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। खबर के मुताबिक बेटे की अचानक हुई मौत से वह गहरे सदमें में चले गए थे और इससे वह बाहर नहीं आ पाए थे। 

राजकिशोर के निधन के बाद अब परिवार में अब उनकी पत्नी और एक बेटी हैं। 'तुम्हारा सुख' और 'सुनंदा की डायरी' जैसे उपन्यास के अलावा 'पाप के दिन' उन्होंने लिखे। साथ ही उनकी कविता संग्रह ने काफी प्रसिद्धी बटोरी हैं। 

राजकिशोर ने वैचारिक लेखन को एक नया आयाम दिया और वह  वरिष्ठ पत्रकार के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी। साहित्य और पत्रकारिता में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए लोहिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा हिंदी अकादमी की तरफ से उन्हें साहित्यकार सम्मान भी प्रदान किया जा चुका है।

Web Title: hindi journalist and writer raj kishore passes away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे