ममता बनर्जी की फोटोशॉप इमेज पर बीजेपी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी ने पकड़ा तूल, सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे हेमंत बिस्वा शर्मा

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 13, 2019 10:08 AM2019-05-13T10:08:18+5:302019-05-13T10:08:57+5:30

बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा शर्मा ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा बोलने की आजादी नहीं बचेगी।

Himanta Biswa Sharma will try to file an application to SC for emergency like situation in West Bengal | ममता बनर्जी की फोटोशॉप इमेज पर बीजेपी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी ने पकड़ा तूल, सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे हेमंत बिस्वा शर्मा

हेमंत बिस्वा शर्मा (फाइल फोटो)

Highlightsबीजेपी नेता और असम सरकार में मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा है कि वो इसके खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।ममता बनर्जी की फोटोशॉप इमेज सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाली बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटोशॉप इमेज सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाली बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी नेता और असम सरकार में मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा है कि वो इसके खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने ममता सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो बोलने की आजादी ही नहीं बचेगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में इमरजेंसी जैसे हालात हैं। रविवार को हेमंत बिस्वा शर्मा ने गिरफ्तार प्रियंका शर्मा के परिजनों से मुलाकात की।

क्या है पूरा मामला

बीजेपी युवा मोर्चा की प्रियंका शर्मा ने ममता बनर्जी की एक ए़डिटेड फोटो पोस्ट की थी जिसमें ममता मेट गाला अवतार में दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल होने के बाद हावड़ा के एक पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई और गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। बीजेपी नेताओं ने इस कार्रवाई पर सख्त आपत्ति जताई है।


पहले भी हुआ ऐसा

इससे पहले 2011 में जाधवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अंबिकेश माहापात्रा को जेल में बंद किया गया था। उन्होंने टीएमसी से जुड़े कार्टून शेयर किए थे। हाल ही में एक फिल्म में टीएमसी की नीतियों की आलोचना की गई थी जिसके बाद उसे स्क्रीन से हटा लिया गया। इसमें सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद रिलीज की अनुमति दी गई। 

Web Title: Himanta Biswa Sharma will try to file an application to SC for emergency like situation in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे