हिमाचल प्रदेश के सोलोन में कालका-शिमला विश्व धरोहर रूट पर चलने वाली हिमायलन क्वीन ट्रेन के इंजन में भीषण आग लग गई। यह आग आज तकरीबन दोपहर 12 बजे लगी थी। 7 कोचों वाली इस ट्रेन में करीब 200 यात्री सवार थे। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन के इंजन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। यह ट्रेन कालका स्टेशन से चली थी कि पट्टा मोड़ के नजदी इंजन में आग लग गई।
एएनआई एजेंसी के मुताबिक यह आग ड्राइवर ने काफी मशक्कत करके आग बुझाई। इंजन को शिमला बोर्ड में बदल दिया गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं।