हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बच्चों से भरा एक स्कूली बस दुर्घटना ग्रस्त हो गया। एएनआई एजेंसी के मुताबिक यह घटना कांगड़ा के लुंज के पास हुआ। इस बचे में कई बच्चे सवार थे। इस घटना में करीब 35 छात्रों घायल हो गए हैं। बता दें कि घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंची। घायल बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं, प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चों से भरी बस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जा रही थी। बताया जा रहा है कि करीब 5 बच्चों की हालत गंभीर है। घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं।
यहां पीएम नरेन्द्र मोदी भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरा होने के मौके पर बृहस्पतिवार को धर्मशाला में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से बुधवार को जारी एक बयान में बताया गया कि वह राज्य सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने वाला एक दस्तावेज भी जारी करेंगे।