धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 12 दिसंबर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार गुर्जर समुदाय के कल्याण एवं विकास के लिए कटिबद्ध है तथा उसने उनके लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।
यहां गुर्जर कल्याण बोर्ड की 21वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए ठाकुर ने कहा कि पशुपालन विभाग को मुख्य तौर पर पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन से जुड़े गुर्जर समुदाय के सदस्यों को नवीनतम वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी प्रदान करनी चाहिए ताकि अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सके।
उन्होंने अधिकारियों को इस समुदाय को मवेशी की बेहतर नस्ल प्रदान करने का निर्देश दिया ताकि उन्हें अपने पशुधन से बेहतर आय प्राप्त हो सके।
मुख्यमंत्री ने समुदाय के सदस्यों से अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की तथा अधिकारियों को इस दिशा में तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।