हिमाचल प्रदेश : कोविड-19 से और चार लोगों की मौत, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4हजार से कम
By भाषा | Updated: June 16, 2021 21:16 IST2021-06-16T21:16:16+5:302021-06-16T21:16:16+5:30

हिमाचल प्रदेश : कोविड-19 से और चार लोगों की मौत, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4हजार से कम
शिमला, 16 जून कोरोना वायरस संक्रमण से हिमाचल प्रदेश में और चार लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या राज्य में 3,398 हो गयी है।
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि संक्रमण के 210 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 1,99,407 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
राज्य में हुई चार लोगों की मौत में से कांगड़ा जिले में तीन और हमीरपुर जिले में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब घटकर 3,733 रह गयी है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 1,92,256 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।