हिमाचल प्रदेश: चौरा इलाके के जंगल में लगी आग, तस्वीरें दहलाने वालीं

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: February 19, 2020 10:17 AM2020-02-19T10:17:07+5:302020-02-19T10:25:33+5:30

एएनआई द्वारा ट्वीट की गई तस्वीरों में आग की भयंकर मालूम होती है। इस आग से कितना नुकसान हुआ और उसे बुझाने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं, अभी इस बारे में जानकारी आना बाकी है। 

Himachal Pradesh: Forest fire breaks out in Chaura area of Kinnaur district | हिमाचल प्रदेश: चौरा इलाके के जंगल में लगी आग, तस्वीरें दहलाने वालीं

हिमाचल के चौरा इलाके के जंगल में लगी आग। (फोटो- एएनआई)

Highlightsहिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में जंगल में आग लगने की खबर है। यह आग जिले के चौरा इलाके के जंगल में लगी है।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में जंगल में आग लगने की खबर है। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, यह आग जिले के चौरा इलाके के जंगल में लगी है। एएनआई द्वारा ट्वीट की गई तस्वीरों में आग की भयंकर मालूम होती है। इस आग से कितना नुकसान हुआ और उसे बुझाने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं, अभी इस बारे में जानकारी आना बाकी है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारी हालात का जायजा ले रहे हैं। हाल में राज्य में जंगल में आग लगने के 500 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनसे पारिस्थितिकी तंत्र और वन जीवन की विविधता को चोट पहुंची।

मंगलवार को बेंगलुरु में प्रेस्टीज लेकव्यू हैबिटैट के पीछे आग लग लगने की एक और घटना सामने आई। आग लगना से कुछ मील तक काला घना धुआं छाया रहा। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया था। 

बता दें कि हाल में ऑस्ट्रेलिया के जंगलों की आग ने खूब तबाही मचाई। लाखों की संख्या में जंगली जानवर आग में जल गए और भारी संख्या में पेड़ जलकर खाक हो गए। सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के जंगल की आग की दिल दहला देने वाली तस्वीरें आईं।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने जंगलों में लगी भीषण आग के कारण अपना मकान और जीविका खो चुके लोगों को राहत पहुंचाने के लिए एक नयी एजेंसी के माध्यम से दो अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर खर्च करने की घोषणा भी की है। इसके लिए नेशनल बुशफायर रिकवरी एजेंसी का गठन किया गया है।

 

Web Title: Himachal Pradesh: Forest fire breaks out in Chaura area of Kinnaur district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे