PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हराया, कोइट्जी-बुमराह ने लिए 3-3 विकेट

PBKS vs MI IPL 2024: 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स 20 ओवर में 183 रन पर ढेर हो गई, जिससे मुंबई इंडियंस यह मुकाबला 9 रनों से जीत गई।

By रुस्तम राणा | Published: April 18, 2024 11:43 PM2024-04-18T23:43:45+5:302024-04-19T00:10:23+5:30

PBKS vs MI: Mumbai Indians beat Punjab Kings by 9 runs, Coetzee-Bumrah took 3-3 wickets | PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हराया, कोइट्जी-बुमराह ने लिए 3-3 विकेट

PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हराया, कोइट्जी-बुमराह ने लिए 3-3 विकेट

googleNewsNext
Highlightsइस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे 192/7 रन जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स 20 ओवर में 183 रन पर ही ढेर हो गईजसप्रीत बुमराह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 21 रन देकर 3 विकेट लिए

PBKS vs MI, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से मात दी। यह मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स 20 ओवर में 183 रन पर ढेर हो गई, जिससे मुंबई इंडियंस मुकाबला 9 रनों से जीत गई। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस को अंक तालिका में दो पायदान की बढ़त मिली, जिससे टीम 9वें स्थान से अब 6 अंकों के साथ 7वें स्थान पर आ गई है।  गेंदबाजी में मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 21 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि गेराल्ड कोइट्जी ने भी 4 ओवर में 3 विकेट चटकाए। 

पंजाब किंग्स की ओर से आशुतोष शर्मा ने गजब की बल्लेबाजी की। जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तब मुंबई इंडियंस सकते में आ गई थी। आशुतोष ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्के और 2 चौकों की मदद से 61 रनों की पारी खेली। शर्मा ने 23 गेंदों में अपने आईपीएल की पहली फिफ्टी जड़ी। हालांकि 18वां ओवर फेंक रहे कोइट्जी ने उन्हें पहली गेंद में कैच आउट कराकर शांत किया। आशुतोष के अलावा शशांक सिंह ने 25 गेंदों में 41 रन बनाए, जो टीम के लिए सर्वाधिक दूसरा व्यक्तिगत स्कोर रहा।

मैच में पीबीकेएस की बल्लेबाजी का शुरुआती क्रम पूरी तरह से ढह गया। कोइट्जी ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर प्रभसिमरन (0) को आउट किया तो दूसरे ओवर में बुमराह ने रीली रोसो (1) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद बुमराह ने अपने इसी ओवर की अंतिम गेंद पर कप्तान सैम करन (6) को भी आउट किया। वहीं चौथे ओवर में कोइट्जी ने लियाम लिविंगस्टोन को 1 रन पर चलता किया। इस प्रकार पीबीकेएस ने पहले पावर प्ले के भीतर अपने 4 विकेट खो दिए थे। 

वहीं सूर्यकुमार यादव की 53 गेंद में 78 रन की आक्रामक पारी के दम पर मुंबई इंडियन्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 192 रन बनाए। सूर्यकुमार ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाने के साथ अपना 250वां आईपीएल मैच खेल रहे रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 गेंद में 81 और तिलक वर्मा के साथ 28 गेंद में 49 रन की साझेदारी की। 

रोहित ने 25 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगा कर 36 रन बनाये जबकि तिलक ने 18 गेंद पर नाबाद 34 रन की पारी में दो चौके और इतने ही छक्के मारे। पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने 31 देकर तीन जबकि नियमित कप्तान शिखर धवन की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे सैम कुरेन ने 41 रन पर दो विकेट झटके।

Open in app