हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने कई परियोजनाओं को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: November 30, 2021 23:44 IST2021-11-30T23:44:57+5:302021-11-30T23:44:57+5:30

Himachal Pradesh cabinet approves several projects | हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने कई परियोजनाओं को मंजूरी दी

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने कई परियोजनाओं को मंजूरी दी

शिमला, 30 नवंबर हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में एक नए विश्वविद्यालय की स्थापना सहित कई नयी परियोजनाओं को मंजूरी दी। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय मुख्यमंत्री ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रिमंडल ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी, हिमाचल प्रदेश (स्थापना एवं नियमन) विधेयक, 2021 को राज्य विधानसभा के आगामी सत्र में पेश करने को मंजूरी दी।

मंडी संसदीय क्षेत्र और राज्य के तीन विधानसभा क्षेत्रों फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हाल में उपचुनाव हारने के बाद मंत्रिमंडल की यह दूसरी बैठक थी।

उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने कक्षा पहली, तीसरी, छठी और नौवीं के स्कूली छात्रों को 'अटल स्कूल वर्दी योजना' के तहत स्कूल बस्ते की खरीद, आपूर्ति और वितरण को भी मंजूरी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रिमंडल ने मंडी जिले के द्रांग एवं सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्रों में दो नये प्राथमिक विद्यालय खोलने को भी मंजूरी दी। इन दो स्कूलों के अलावा चंबा जिले के चार अन्य गांवों में नये प्राथमिक स्कूल खोलने की भी मंजूरी दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himachal Pradesh cabinet approves several projects

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे