हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने गए हैदराबाद के डॉक्टर की मौत, पैराग्लाइडिंग करते वक्त हुई दुर्घटना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 11, 2019 10:39 AM2019-08-11T10:39:42+5:302019-08-11T10:39:42+5:30

मृतक की बहन उमा माहेश्वरी ने बताया कि शेखर गुरुवार को छुट्टी मनाने के लिए कुल्लू-मनाली गया था। लेकिन खबर आई कि पैराग्लाइडिंग की घटना में शनिवार को उसकी मौत हो गई।

Himachal Pradesh: A Hyderabad doctor dies in paragliding accident | हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने गए हैदराबाद के डॉक्टर की मौत, पैराग्लाइडिंग करते वक्त हुई दुर्घटना

पैराग्लाइडिंग दुर्घटना में हैदराबाद के डॉक्टर की मौत (ANI)

शिमला, दस अगस्तःहिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पैराग्लाइडिंग दुर्घटना में हैदराबाद के 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि उत्तरप्रदेश का एक व्यक्ति घायल हो गया। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि घटना मनाली के नजदीक शनाग इलाके में हुई। मृतक युवक हैदराबाद का डॉक्टर था।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दो व्यक्ति घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हैदराबाद के चंद्रशेखर रेड्डी के तौर पर हुई है जबकि घायल उत्तरप्रदेश के लखनपुर का जोगिंदर (27) है। अधिकारी ने बताया कि पैराग्लाइडिंग के पायलट और मालिक बुधी सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मृतक की बहन उमा माहेश्वरी ने बताया कि शेखर गुरुवार को छुट्टी मनाने के लिए कुल्लू-मनाली गया था। लेकिन खबर आई कि पैराग्लाइडिंग की घटना में शनिवार को उसकी मौत हो गई। उमा ने बताया कि शेखर फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा और एएनआई से इनपुट्स लेकर

Web Title: Himachal Pradesh: A Hyderabad doctor dies in paragliding accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे