Himachal Election 2022: कांग्रेस से मिल रही कड़ी टक्कर पर बोले सुधांशु त्रिवेदी, राज और रिवाज में 20-20 चल रहा है, स्लॉग ओवर में भाजपा करेगी धुआंधार बैटिंग

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 8, 2022 10:52 AM2022-12-08T10:52:51+5:302022-12-08T11:00:10+5:30

हिमाचल चुनाव में कांग्रेस के शुरूआती बढ़त पर भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि शुरूआती आंकड़े बता रहे हैं कि राज और रिवाज में 20-20 चल रहा है, भाजपा स्लॉग ओवर में धुआंधार बैटिंग करेगी।

Himachal Election 2022: Sudhanshu Trivedi said on tough competition from Congress, 20-20 is going on in rule and custom, BJP will bat heavily in slog over | Himachal Election 2022: कांग्रेस से मिल रही कड़ी टक्कर पर बोले सुधांशु त्रिवेदी, राज और रिवाज में 20-20 चल रहा है, स्लॉग ओवर में भाजपा करेगी धुआंधार बैटिंग

फाइल फोटो

Highlightsहिमाचल में कांग्रेस के शुरूआती बढ़त पर भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी का बड़ा बयानउन्होंने कहा कि राज और रिवाज में 20-20 चल रहा है, भाजपा स्लॉग ओवर में धुआंधार बैटिंग करेगीहिमाचल के शुरूआती रूझान में कांग्रेस ने 35 के मैजिक आकड़े को पार कर लिया है

दिल्ली: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के शरूआती रूझान में सत्ताधारी भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है। इसे लेकर भाजपा की ओर से पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। भाजपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए हिमाचल रूझान के बारे में कहा कि शुरूआती आंकड़े बता रहे हैं कि राज और रिवाज में 20-20 चल रहा है, भाजपा स्लॉग ओवर में धुआंधार बैटिंग करेगी।

भाजपा सांसद त्रिवेदी का स्पष्ट मानना है कि शुरूआती रूझान से हिमाचल के बारे में तस्वीर साफ नहीं होती है, हिमाचल की जनता ने भाजपा को जितना स्नेह दिया है, वो वोटों में जरूर बदलेगा और पार्टी बड़े बहुमत से लगातार दोबारा सरकार बनाएगी। वहीं अभी तक की स्थिति के बारे में बात करें तो कांग्रेस बढ़त की ओर है और भाजपा दूसरे पायदान पर है।

कुछ ही समय के बाद हिमाचल की स्थिति साफ हो जाएगी कि वहां पर कौन नई सरकार बनाएगा। फिलहाल भाजाप और कांग्रेस खेमों से लगातार जीत के दावे किये जा रहे हैं। साल 1985 के बाद से रिकॉर्ड रहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस या भाजपा ने लगातार दो विधानसभा चुनावों में जीत नहीं दर्ज की है।

लेकिन अगर इस दफे भाजपा यह करिश्मा दिखा पाती है तो निश्चित तौर पर यह भारतीय जनता पार्टी के लिए भारी उपलब्धि होगी। हालांकि, कई एग्जिट पोल में इस बात की आशंका जताई गई थी हिमाचल में कांग्रेस और भाजपा के बीच करीबी टक्कर देखने को मिल सकती है। हिमाचल प्रदेश के उलट गुजरात की बात करें तो वहां पर अब तक भाजपा अच्छा प्रदर्शन करती हुई दिखाई दे रही है।

दिल्ली से हिमाचल और गुजरात में दावा ठोंकने पहुंची आम आदमी पार्टी की स्थिति दोनों जगहों पर बेहद खराब दिखाई दे रही है और शुरूआती रूझान बता रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल के सारे दावे बेअसर साबित होते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

फिलहाल हिमाचल की बात करें तो कांग्रेस 36 सीटों पर, भाजपा 29 सीटों पर और अन्य तीन सीटों पर आगे हैं, आप अभी तक शून्य की स्थिति पर दिखाई दे रही है। वहीं प्रमुख सीटों की बात करें तो पालमपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक कपूर शुरुआती रुझानों में कंग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं। शिमला ग्रामीण क्षेत्र की सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह आगे चल रहे है।

इसके अलावा मौजूदा सीएम सीएम जयराम ठाकुर भी सराज विधानसभा सीट पर भारी बढ़त बना चुके हैं, कांग्रेस के उम्मीदवार चेतराम ठाकुर को मतगणना के शुरू में ही 13,695 वोटों से पीछे छोड़ दिया है।

Web Title: Himachal Election 2022: Sudhanshu Trivedi said on tough competition from Congress, 20-20 is going on in rule and custom, BJP will bat heavily in slog over

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे