हिमाचल के मुख्यमंत्री ने विधानसभा का विशेष सत्र संबोधित करने के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित किया

By भाषा | Updated: September 9, 2021 21:05 IST2021-09-09T21:05:45+5:302021-09-09T21:05:45+5:30

Himachal CM invites President to address special session of Vidhan Sabha | हिमाचल के मुख्यमंत्री ने विधानसभा का विशेष सत्र संबोधित करने के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित किया

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने विधानसभा का विशेष सत्र संबोधित करने के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित किया

नयी दिल्ली, नौ सितंबर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को फोन कर हिमाचल प्रदेश के राज्य बनने की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करने के लिए उन्हें औपचारिक निमंत्रण दिया।

उन्होंने भारत के राष्ट्रपति को सूचित किया कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ‘स्वर्णिम’ हिमाचल मना रही है, क्योंकि इस वर्ष 25 जनवरी को राज्य की स्थापना के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती के अवसर पर वर्ष भर तक आयोजित होने वाले समारोह मनाए जाएंगे।

इस दौरान हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष विपिन परमार भी मौजूद थे।

राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को फोन कर महत्वाकांक्षी दस करोड़ डॉलर की एडीबी परियोजना (पहला चरण) को पुनर्बहाल करने का आग्रह किया। इसका उद्देश्य राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विश्वस्तरीय ढांचा निर्माण करना है।

ठाकुर ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि एडीबी परियोजना को पुनर्बहाल करने के राज्य के आग्रह पर विचार किया जाएगा और प्रस्ताव को तुरंत भेजने के लिए कहा।’’

ठाकुर ने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी बात की और उनसे आग्रह किया कि मंडी जिले में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के लिए जल्द मंजूरी देने के साथ ही शिमला, भुंतर और कांगड़ा के हवाई अड्डों के विस्तार को भी मंजूरी दें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himachal CM invites President to address special session of Vidhan Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे