अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हेरोइन जब्त
By भाषा | Updated: February 14, 2021 19:15 IST2021-02-14T19:15:52+5:302021-02-14T19:15:52+5:30

अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हेरोइन जब्त
अमृतसर, 14 फरवरी अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मादक पदार्थ हेरोइन के छह पैकेट बरामद किए, जिसका वजन छह किलोग्राम से ज्यादा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि सीमा पर तैनात सुरक्षा बल के जवानों ने तस्करों की संदिग्ध गतिविधि देखी और खतरे की आशंका के मद्देनजर उन पर गोलियां चलाईं लेकिन घने कोहरे की वजह से तस्कर भागने में सफल रहे।
अधिकारी ने बताया कि इलाके की छानबीन के दौरान जवानों ने हेरोइन के छह पैकेट बरामद किए, जिसका वजह 6.38 किलोग्राम है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।