हाथियों का झुंड इंसानों की बस्ती में घुसा, दहशत फैली

By भाषा | Published: November 25, 2021 06:47 PM2021-11-25T18:47:24+5:302021-11-25T18:47:24+5:30

Herd of elephants entered human settlement, panic spread | हाथियों का झुंड इंसानों की बस्ती में घुसा, दहशत फैली

हाथियों का झुंड इंसानों की बस्ती में घुसा, दहशत फैली

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 25 नवंबर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के लतागुड़ी बाजार इलाके में बृहस्पतिवार को उस समय दहशत फैल गई जब हाथियों का एक झुंड जंगल से भटक कर वहां घुस गया।

अधिकारियों ने बताया कि जलपाईगुड़ी-लतागुड़ी वन्यजीव संभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए इलाके में पहुंचे जबकि बाजार क्षेत्र के पास लतागुड़ी हाई स्कूल के पास पुलिस दल तैनात किया गया है, जहां 11 हाथियों का झुंड देखा गया था।

जिला प्रशासन ने बाजार क्षेत्र या स्कूल के पास किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

वन्यजीव इकाई के अतिरिक्त संभागीय वन अधिकारी जे पाल ने कहा, “हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और अब तक यह नियंत्रण में है।” उन्होंने कहा कि झुंड को लतागुड़ी जंगल में भगाने की कोशिश की जा रही है।

वन अधिकारी ने कहा कि इसी जिले में बुधवार को हिमालयी काले भालू ने 18 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर जान ले ली थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पशु की मार दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Herd of elephants entered human settlement, panic spread

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे