हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात : बच्ची को कुचला, बर्बाद की लाखों की फसल

By भाषा | Published: November 2, 2020 05:57 PM2020-11-02T17:57:40+5:302020-11-02T17:57:40+5:30

Herd of elephants created havoc: crushed girl, crop of millions of ruin | हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात : बच्ची को कुचला, बर्बाद की लाखों की फसल

हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात : बच्ची को कुचला, बर्बाद की लाखों की फसल

सोनभद्र (उप्र), दो नवम्बर सोनभद्र जिले के जरहा वन क्षेत्र स्थित नेमना गांव में छत्तीसगढ़ के जंगल से भटक कर आए हाथियों के झुंड ने घर में चारपाई पर सो रही आठ वर्षीय एक बच्ची को कुचलकर मार डाला और खेतों में खड़ी लाखों रुपये मूल्य की फसल को नष्ट कर दिया।

जरहा के प्रभागीय वन अधिकारी मोहम्मद ज़हीर मिर्ज़ा ने सोमवार को बताया कि छत्तीसगढ़ के जंगलों से भटक कर आये हाथियों का एक झुंड रविवार रात नेमना गांव में घुस गया और वहां एक घर पर हमला कर दिया। इस दौरान वहां सो रही नैना (आठ) को हाथियों ने कुचल डाला।

उन्होंने बताया कि हाथियों ने जबर्दस्त उत्पात मचाते हुए घर में रखा सारा अनाज और अन्य चीजें नष्ट कर दीं।

मिर्जा ने बताया कि उसके बाद हाथियों ने खेतों का रुख किया और करीब 12 किसानों की लाखों रुपये की खड़ी फसल नष्ट कर डाली।

ग्राम प्रधान सीताराम ने सरकार से मृत बच्ची के परिजन और फसल का नुकसान उठाने वाले किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।

Web Title: Herd of elephants created havoc: crushed girl, crop of millions of ruin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे