लाइव न्यूज़ :

हेमंत सोरेन ने कहा, "केंद्र को उसी तरह से जवाब देंगे, जैसे यूक्रेन रूसी हमले का जवाब दे रहा है" लेकिन क्यों, जानिए यहां

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 11, 2022 19:09 IST

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा जिस तरह से रूस यूक्रेन पर कब्जा करने के लिए युद्ध कर रहा है, ठीक उसी तरह केंद्र सरकार भी रूस की तरह केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से राज्य सरकारों पर हमले करवा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर लगाया राज्य सरकार को अस्थिर करने का आरोपकेंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिये दिल्ली की सरकार राज्य सरकार को गिराने की साजिश रच रही हैकेंद्र को उसी तरह से जवाब देंगे जैसे यूक्रेन रूस के हमले का जवाब दे रहा है

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वो केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिये गैर भाजपा शासित राज्यों की सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री सोरेन ने बुधवार को राजधानी रांची में केंद्र पर हमला करते हुए कहा जिस तरह से रूस यूक्रेन पर कब्जा करने के लिए युद्ध कर रहा है, ठीक उसी तरह केंद्र सरकार भी रूस की तरह केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई राज्य सरकारों पर हमले करवा रही है।

सीएम सोरेन, जो कि लाभ के पद के विवाद में फंसे हैं। उन्होंने झारखंड को यूक्रेन और दिल्ली को रूस की उपमा देते हुए कहा कि वह भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र को उसी तरह से जवाब देंगे जैसे यूक्रेन रूस के हमले का जवाब दे रहा है।"

उन्होंने कहा, "केंद्र जिस तरह से झारखंड में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए एजेंसियों का उपयोग कर नरहा है, उसकी तुलना यूक्रेन पर हो रहे रूसी हमले से करनी चाहिए। रूस ने सोचा था कि वह एक या दो दिन में यूक्रेन को हरा सकता है लेकिन यूक्रेन ने जिस तरह से रूस को हमले का जवाब दिया है, उसकी कल्पना रूस ने भी नहीं की थी।”

केंद्र पर कड़ा प्रहार करते हुए सोरेन ने कहा कि अगर केंद्र को यग गुमान है कि वो "झूठी कहानी" गढ़कर लोकतांत्रिक सरकार को अस्थिर कर सकता है, तो यह उसकी भूल है। हम लड़ेंगे। मैं न झुकूंगा और न ही कायरों की तरह भागूंगा।"

मालूम हो कि चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस जारी किया है कि वो मुख्यमंत्री रहते हुए खनन पट्टे मामले में "लाभ का पद" काबिज हैं, इसलिए क्यों न उन्हें मुख्यमंत्री के पद के लिए अयोग्य समझा जाए।

इस मामले में सीएम सोरेन ने जवाब देने के लिए चुनाव आयोग से 4 हफ्तों का समय मांगा था लेकिन आयोग ने नोटिस का जवाब देने के लिए उन्हें केवल 10 दिनों का समय दिया है। 

खनन मामले में फंसे मुख्यमंत्री सोरेन ने सफाई देते हुए कहा, "मेरे खिलाफ लगाये गये सभी आरोप निराधार, झूठे और मनगढ़ंत हैं। खनन पट्टे का मुद्दा पुराना है, जिसे मैंने साल 2007 में चुनावी हलफनामों में विधिवत घोषित किया था।" 

सीएम सोरेन ने इस मामले में कानूनी दावपेंच पर बात करते हुए कहा कानूनी विषेषज्ञों की राय है कि उनका पक्ष मजबूत है और बतौर विधायक उन्हें अयोग्य घोषित किये जाने की संभावना नहीं के बराबर है। 

इस मामले में भाजपा पर आरोप लदाते हुए उन्होंने कहा, "यह भाजपा की चाल है और वो राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए दिन-रात एक किये हुए हैं। मौजूदा केंद्र हर समय गरीब राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार करती है और उसकी खनिज संपदा का दोहन करने के लिए सदैव ताक में लगी रहती है।" 

केंद्र पर बकाये कोयले की राशि को लेकर निशाना साधते हुए सोरेन ने कहा, "झारखंड आर्थिक संकट से गुजर रहा है और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सब कुछ जानती है, उसके बावजूद वो कोयले के बकाये धनराशि को जारी नहीं कर रही है।"

उन्होंने कहा, "कोयला कंपनियां झारखंड को बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये का भुगतान नहीं कर रही हैं, जिसके कारण राज्य की विकास की परियोजनाओं पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।"

इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि अगर उसके द्वारा अविलंब बकाये का ङुगतान नहीं किया गया तो राज्य सार्वजनिक उपक्रमों को होने वाले कोयले की आपूर्ति को बंद कर देगा। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :हेमंत सोरेनझारखंडमोदी सरकारCentral GovernmentBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश