लाइव न्यूज़ :

हेमंत सोरेन ने ईडी द्वारा भेजे गये सातवें समन को बताया 'अवैध', एजेंसी ने पेश होने के लिए दिया था आखिरी मौका: सूत्र

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: January 3, 2024 07:06 IST

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कथित जमीन घोटाले में ईडी द्वारा पूछताछ के लिए भेजे गये सातवें समन को 'अवैध' करार दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देहेमंत सोरेन ने ईडी द्वारा पूछताछ के लिए भेजे गये सातवें समन को 'अवैध' करार दिया हैसीएम सोरेन ने ईडी को लिखे पत्र में यह कहा है कि वह अपनी संपत्तियों का ब्योरा पहले ही दे चुके हैंईडी झारखंड के मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कुल सात समन भेज चुका है

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाले में अपना बयान दर्ज करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कुछ दिन पहले 'अंतिम अवसर' दिया गया था, लेकिन सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री सोरेन ने बीते मंगलवार को भेजे गये जवाब में खुद को भेजे गये समन को 'अवैध' करार दिया है।

सूत्रों के मुताबिक सीएम सोरेन ने ईडी को लिखे अपने पत्र में यह भी कहा है कि वह अपनी संपत्तियों का ब्योरा पहले ही दे चुके हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए ईडी अब तक कुल सात समन भेज चुका है, लेकिन मुख्यमंत्री किसी भी समन पर पेश नहीं हुए हैं।

हेमंत सोरेन की ओर से ईडी के समन के बदले भेजे गये जवाब में कहा गया है कि समन 'अवैध' हैं। उन्होंने ईडी पर पूरे मामले का मीडिया ट्रायल करने का भी आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि ईडी उनके सरकार को अस्थिर करने के लिए बार-बार समन भेज रही है जबति उन्होंने अपनी संपत्तियों का ब्योरा पहले ही उसे दे दिया है।

इससे पहले पिछले हफ्ते ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत भेजे गये सातवें समन के बाद कहा था कि चूंकि वह छह समन के बाद भी उपस्थित नहीं हुए हैं, इसलिए एजेंसी उन्हें सातवां और आखिरी समन भेज रही है।

ईडी के सातवें समन में कहा गया, "चूंकि आप जारी किए गए छह समन का पालन न करते हुए प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में नहीं आए हैं, इसलिए हम आपको धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 की धारा 50 के तहत अपना बयान दर्ज करने का यह आखिरी मौका दे रहे हैं।

उससे पूर्व ईडी ने पूछताछ के लिए 12 दिसंबर को छठा समन जारी किया, लेकिन मुख्यमंत्री कार्यवाही में शामिल नहीं हुए थे। सीएम सोरेन को पहली बार ईडी ने अगस्त के मध्य में भूमि 'घोटाले' मामले में तलब किया था। हालांकि सीएम ने यह दावा करते हुए सम्मन को नजरअंदाज कर दिया कि वह राज्य के स्वतंत्रता दिवस समारोह में व्यस्त थे।

उन्हें 24 अगस्त और 9 सितंबर को फिर से उपस्थित होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने व्यस्तताओं का हवाला देते हुए तारीखों को छोड़ दिया। इसके बाद एजेंसी ने उन्हें चौथा समन जारी किया और उन्हें 23 सितंबर को एजेंसी को रिपोर्ट करने के लिए कहा। सीएम ने पहले धमकी दी थी कि अगर केंद्र ने उनके खिलाफ जारी समन वापस नहीं लिया तो वह केंद्र के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे।

एजेंसी को लिखे अपने पत्र में सोरेन ने कहा कि उन्होंने ईडी को सभी आवश्यक दस्तावेज और जानकारी उपलब्ध करा दी है। उन्होंने लिखा था कि अगर ईडी को किसी भी जानकारी की जरूरत है, तो वह उन दस्तावेजों का हवाला दे सकती है, जो उन्होंने पहले ही एजेंसी के साथ साझा किए हैं। हालांकि, सीएम सोरने ने आरोप लगाया कि ईडी ने अपने "राजनीतिक आकाओं" के इशारे पर उन्हें 14 अगस्त को बुलाया था।

टॅग्स :हेमंत सोरेनप्रवर्तन निदेशालयEDRanchi
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटफिटनेस, फॉर्म और प्रभाव?, विराट को लेकर अटकलें ना लगाएं, क्या कोहली और रोहित 2027 वनडे विश्व कप में शामिल?, कोच सीतांशु कोटक ने दिया जवाब

क्रिकेटक्या टेस्ट और टी20 में वापसी करेंगे किंग कोहली?, रांची में प्लेयर ऑफ द मैच बनते ही विराट ने खोले पत्ते

क्रिकेटIndia vs South Africa 1st ODI: धोनी की नगरी में किंग कोहली गरजे?, रांची में 5 पारी, 3 शतक और 519 रन, रिकॉर्ड आप भी देखिए

क्रिकेटIndia vs South Africa, 1st ODI: 2027 विश्व कप, रांची में ROKO, राहुल की कप्तानी में टेस्ट हार का बदला लेंगे, जानें कब और कहां देखें

क्राइम अलर्टबाइक टैक्सी चालक के बैंक खाते में 19 अगस्त 2024 से 16 अप्रैल 2025 के बीच 331.36 करोड़ रुपये जमा, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामला, दो कमरों वाली झुग्गी में रहता है शख्स?

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट