लाइव न्यूज़ :

रामगढ़ परिणामः 2019 के बाद गठबंधन ने हारा पहला उपचुनाव, हेमंत सोरन ने आजसू की जीत को धन बल-बाहुबल की जीत बताया, भाजपा का पलटवार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 3, 2023 08:08 IST

आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो ने अपनी पार्टी की जीत को जनता की जीत बताया और कहा कि आम जनता राज्य सरकार की नीतियों से निराश है और उसे समझ में आ गया है कि उसके साथ धोखा हुआ है जिसका परिणाम इन उपचुनाव में देखने को मिला है।

Open in App
ठळक मुद्देइस सीट से आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी ने 21,970 मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को हराया।इस निर्वाचन क्षेत्र में 27 फरवरी को उपचुनाव हुआ था जिसमें 67.96 प्रतिशत मतदान हुआ था।आजसू पार्टी को 1,15,669 वोट मिले जबकि झामुमो नीत गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस को 93,699 मत मिले।

रामगढ़ः झारखंड की रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी की उम्मीदवार की विजय को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धन बल एवं बाहुबल की जीत बताया। इस सीट से आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी ने 21,970 मतों के अंतर से संप्रग समर्थित कांग्रेस के प्रत्याशी बजरंग महतो को हराया। इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा था लेकिन उसे उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा।

2019 में सीट से चुनाव जीतने वाली ममता देवी को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद विधानसभा से अयोग्य ठहरा दिया गया था। इस वजह से सीट पर उपचुनाव कराया गया। मतगणना पूरी होने के बाद निर्वाचन आयोग ने कहा कि भाजपा के साथ मिलकर उपचुनाव में उतरी आजसू पार्टी को 1,15,669 वोट मिले जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस को 93,699 मत मिले। मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई थी। इस निर्वाचन क्षेत्र में 27 फरवरी को उपचुनाव हुआ था जिसमें 67.96 प्रतिशत मतदान हुआ था।

विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री सोरेन ने रामगढ़ उपचुनाव में भाजपा समर्थित आजसू उम्मीदवार की जीत को ‘धन बल और बाहुबल’ की जीत बताया। मुख्यमंत्री ने कहा, ''यह जीत आजसू की है, इससे भाजपा बहुत खुश हो रही है तो होती रहे।'' उन्होंने कहा कि यह तो एक सीट की लड़ाई थी, असली लड़ाई तो आगे होगी जिसमें भाजपा एवं उसके साथियों को अपनी असलियत का पता चलेगा।

इस बीच, आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो ने अपनी पार्टी की जीत को जनता की जीत बताया और कहा कि आम जनता राज्य सरकार की नीतियों से निराश है और उसे समझ में आ गया है कि उसके साथ धोखा हुआ है जिसका परिणाम इन उपचुनाव में देखने को मिला है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश कहा कि लगभग 22 हजार मतों से राजग प्रत्याशी सुनीता चौधरी की जीत ने जनता के मिजाज को बता दिया है और जनता अब हेमंत सरकार से मुक्ति चाहती है।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा, ''यह चुनाव परिणाम राज्य सरकार के खिलाफ आगाज है, अंतिम अंजाम तो आगामी विधानसभा चुनाव में दिखेगा।'' झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस एवं राजद का महागठबंधन पहली बार 2019 में सत्ता में आने के बाद पहली बार उपचुनाव हारा है। इससे पहले राज्य में चार विधानसभा उपचुनावों में उसने जीत दर्ज की थी। 

टॅग्स :हेमंत सोरेनझारखंडBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें