हेल्पलाइन नंबर 112 पूरे देश में होगा लागू, 100,101 और 102 हो जाएंगे बंदः रेड्डी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 27, 2019 19:14 IST2019-09-27T19:14:57+5:302019-09-27T19:14:57+5:30

यह 112 नंबर पूरे देश में शुरू किया जाएगा, चाहे यह पुलिस के लिए हो, एंबुलेंस, दमकल या फिर मुसीबत में फंसी महिलाओं के लिए..जरूरी तकनीक पर भी काम हो चुका है।” रेड्डी ने तत्काल सहायता मुहैया कराने के लिए दिल्ली में एकल आपात हेल्पलाइन नंबर 112 की बुधवार को शुरुआत की थी।

Helpline number 112 to be implemented in entire country, 100,101 and 102 will be closed: Reddy | हेल्पलाइन नंबर 112 पूरे देश में होगा लागू, 100,101 और 102 हो जाएंगे बंदः रेड्डी

आपात हेल्पलाइन नंबर-112 का दायरा आने वाले कुछ समय में राष्ट्रव्यापी हो जाएगा।

Highlightsउन्होंने कहा कि 112 के लोकप्रिय हो जाने के बाद 100,101 और 102 जैसे मौजूदा हेल्पलाइन नंबरों को धीरे-धीरे बंद कर दिया जाएगा। रेड्डी ने यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि यह प्रायोगिक आधार पर दिल्ली में शुरू किया गया है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शुरू किए गए आपात हेल्पलाइन नंबर-112 का दायरा आने वाले कुछ समय में राष्ट्रव्यापी हो जाएगा।

रेड्डी ने यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि यह प्रायोगिक आधार पर दिल्ली में शुरू किया गया है। उन्होंने कहा, “हम देशभर में एक नंबर लाने की योजना बना रहे हैं। यह नंबर 112 है। यह दिल्ली में कल शुरू किया गया।

यह 112 नंबर पूरे देश में शुरू किया जाएगा, चाहे यह पुलिस के लिए हो, एंबुलेंस, दमकल या फिर मुसीबत में फंसी महिलाओं के लिए..जरूरी तकनीक पर भी काम हो चुका है।” रेड्डी ने तत्काल सहायता मुहैया कराने के लिए दिल्ली में एकल आपात हेल्पलाइन नंबर 112 की बुधवार को शुरुआत की थी।

उन्होंने कहा कि 112 के लोकप्रिय हो जाने के बाद 100,101 और 102 जैसे मौजूदा हेल्पलाइन नंबरों को धीरे-धीरे बंद कर दिया जाएगा। 

Web Title: Helpline number 112 to be implemented in entire country, 100,101 and 102 will be closed: Reddy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे