हेल्पलाइन नंबर 112 पूरे देश में होगा लागू, 100,101 और 102 हो जाएंगे बंदः रेड्डी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 27, 2019 19:14 IST2019-09-27T19:14:57+5:302019-09-27T19:14:57+5:30
यह 112 नंबर पूरे देश में शुरू किया जाएगा, चाहे यह पुलिस के लिए हो, एंबुलेंस, दमकल या फिर मुसीबत में फंसी महिलाओं के लिए..जरूरी तकनीक पर भी काम हो चुका है।” रेड्डी ने तत्काल सहायता मुहैया कराने के लिए दिल्ली में एकल आपात हेल्पलाइन नंबर 112 की बुधवार को शुरुआत की थी।

आपात हेल्पलाइन नंबर-112 का दायरा आने वाले कुछ समय में राष्ट्रव्यापी हो जाएगा।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शुरू किए गए आपात हेल्पलाइन नंबर-112 का दायरा आने वाले कुछ समय में राष्ट्रव्यापी हो जाएगा।
रेड्डी ने यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि यह प्रायोगिक आधार पर दिल्ली में शुरू किया गया है। उन्होंने कहा, “हम देशभर में एक नंबर लाने की योजना बना रहे हैं। यह नंबर 112 है। यह दिल्ली में कल शुरू किया गया।
यह 112 नंबर पूरे देश में शुरू किया जाएगा, चाहे यह पुलिस के लिए हो, एंबुलेंस, दमकल या फिर मुसीबत में फंसी महिलाओं के लिए..जरूरी तकनीक पर भी काम हो चुका है।” रेड्डी ने तत्काल सहायता मुहैया कराने के लिए दिल्ली में एकल आपात हेल्पलाइन नंबर 112 की बुधवार को शुरुआत की थी।
Union Minister of State for Home,G Kishan Reddy: We have coincided all emergency & helpline numbers of Delhi & have introduced one single helpline number - 112. It will be operational across the nation very soon. pic.twitter.com/YYx5tGFWej
— ANI (@ANI) September 26, 2019
उन्होंने कहा कि 112 के लोकप्रिय हो जाने के बाद 100,101 और 102 जैसे मौजूदा हेल्पलाइन नंबरों को धीरे-धीरे बंद कर दिया जाएगा।