कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में वेबसाइट के जरिए मदद ली जा सकती है

By भाषा | Published: May 4, 2021 04:16 PM2021-05-04T16:16:23+5:302021-05-04T16:16:23+5:30

Help can be taken in the fight against Kovid-19 through website | कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में वेबसाइट के जरिए मदद ली जा सकती है

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में वेबसाइट के जरिए मदद ली जा सकती है

नयी दिल्ली, चार मई कोविड-19 से जुड़ी जरूरी दवाइयों की उपलब्धता के बारे में सत्यापित जानकारी चाहिए हो या ऐसे लोगों से संपर्क करना हो जो मदद करने के इच्छुक हैं, यह सब एक नई वेबसाइट के जरिए किया जा सकता है।

वेबसाइट ‘एंजल नेक्स्ट डोर’ को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में सलफतापूर्वक शुरू किया गया था। इसका संचालन अब भारत में ऐसे समय में शुरू किया गया है जब देश में कोविड-19 के मामले बेहताशा बढ़ रहे हैं और लोग अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाएं और प्लाज़्मा के लिए परेशान हैं।

अगर किसी को ऑक्सीजन सिलेंडर या रेमडेसिविर इंजेक्शन हासिल करने में मदद चाहिए तो वह इस वेबसाइट पर जा सकते हैं जहां आपूर्तिकर्ता का विवरण और उपलब्ध स्टॉक के बारे में जानकारी मिल जाएगी जिसे स्थानीय लोग अपडेट करते हैं।

‘एंजल नेक्स्ट डोर’ के संस्थापक आमिर कुतुब ने बताया “ वेबसाइट ने मानवता को स्थापित किया जब हजारों ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने संकट के दौरान अपने पड़ोसियों और अजनबियों की मदद करने के लिए कदम बढ़ाया। इस लिए, लोगों की जिंदगियों को बचाने के लिए गैर लाभकारी समुदाय द्वारा संचालित इस वेबसाइट के भारतीय संस्करण को शुरू किया गया है।”

उन्होंने बताया कि शुरू होने के एक रात के अंदर-अंदर 800 से अधिक सत्यापित सूचनाएं अपडेट की गईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Help can be taken in the fight against Kovid-19 through website

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे