हेलीकॉप्टर हादसा : लांस नायक विवेक कुमार का पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ हिमाचल में अंतिम संस्कार

By भाषा | Updated: December 11, 2021 22:24 IST2021-12-11T22:24:52+5:302021-12-11T22:24:52+5:30

Helicopter accident: Lance Naik Vivek Kumar cremated with full state honors in Himachal | हेलीकॉप्टर हादसा : लांस नायक विवेक कुमार का पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ हिमाचल में अंतिम संस्कार

हेलीकॉप्टर हादसा : लांस नायक विवेक कुमार का पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ हिमाचल में अंतिम संस्कार

धर्मशाला, 11 दिसंबर सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पैरा कमांडो लांस नायक विवेक कुमार का अंतिम संस्कार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले स्थित उनके पैतृक गांव में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया गया

जयसिंहपुर के थेरू गांव में लांस नायक कुमार को अंतिम विदाई देने के लिये बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे।

कुमार का जन्म 1993 में हुआ था और वह 2012 में सेना में भर्ती हुए थे। वह परिवार में अकेले कमाने वाले थे।

इससे पहले दिन में कांगड़ा के गग्गल हवाईअड्डे पर उनका पार्थिव शरीर पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने मृत जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और इस दौरान कुमार के पिता रमेश चंद को भी सांत्वना दी।

बाद में उन्होंने मीडिया को बताया कि प्रदेश सरकार ने कुमार के परिवार को पांच लाख रुपये की तत्काल सहायता उपलब्ध कराई है। उन्होंने अपने विवेकाधीन कोटे से भी परिवार के लिये पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Helicopter accident: Lance Naik Vivek Kumar cremated with full state honors in Himachal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे