हेलीकॉप्टर हादसा : हरियाणा के राज्यपाल ने अधिकारी के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Published: September 25, 2021 09:56 PM2021-09-25T21:56:07+5:302021-09-25T21:56:07+5:30

Helicopter accident: Haryana Governor pays tribute at officer's residence | हेलीकॉप्टर हादसा : हरियाणा के राज्यपाल ने अधिकारी के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी

हेलीकॉप्टर हादसा : हरियाणा के राज्यपाल ने अधिकारी के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी

चंडीगढ़,25 सितंबर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शनिवार को पंचकूला स्थित मेजर अनुज राजपूत के आवास पर पहुंचे और दिवंगत सैन्य अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजपूत की 21 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी। इस हादसे में सह पायलट रोहित कुमार की भी मृत्यु हो गई थी।

आधिकारिक बयान के मुताबिक राज्यपाल पंचकूला के सेक्टर-20 स्थित शहीद अधिकारी के आवास पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। साथ ही उन्होंने परिवार को राज्य सरकार की ओर से पूरा समर्थन एवं सहयोग देने का भरोसा दिया।

दत्तात्रेय ने शहीद अधिकारी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्ति की और कहा कि मुश्किल के समय राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने राजपूत को प्रतिबद्ध अधिकारी करार देते हुए कहा कि उनके बलिदान पर पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है। राज्यपाल ने कहा कि राजपूत ने अपना सर्वोच्च बलिदान देश के लिए दिया है।

इस मौके पर राजपूत के पिता कुलबंश सिंह, मां उषा रानी और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Helicopter accident: Haryana Governor pays tribute at officer's residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे