केरल में भारी बारिश : प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री विजयन से बातचीत की

By भाषा | Updated: October 17, 2021 18:50 IST2021-10-17T18:50:05+5:302021-10-17T18:50:05+5:30

Heavy rains in Kerala: PM talks to CM Vijayan | केरल में भारी बारिश : प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री विजयन से बातचीत की

केरल में भारी बारिश : प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री विजयन से बातचीत की

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर स्थिति को लेकर रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन से बातचीत की।

इस बीच, मध्य केरल के दो जिलों के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण आयी भीषण बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन से बातचीत की और केरल में भारी बारिश तथा भूस्खलन के मद्देनजर स्थिति पर विचार-विमर्श किया। अधिकारी घायलों और प्रभावितों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।"

मोदी ने कहा, ‘‘मैं सभी के सुरक्षित रहने और उनकी भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।" उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "यह दुखद है कि केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कुछ लोगों की मृत्यु हो गयी। मेरी संवदेनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’’

केरल के राजस्व मंत्री के राजन ने कहा कि बचावकर्मियों ने शनिवार को इडुक्की और कोट्टयम जिलों में विभिन्न स्थानों पर हुए भूस्खलन के मलबे से 15 शव बरामद किए हैं।

रविवार को तीन और शव मिलने से मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rains in Kerala: PM talks to CM Vijayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे