ओडिशा और आंध्र प्रदेश में अगले सप्ताह हो सकती है भारी बारिश

By भाषा | Updated: November 13, 2021 17:07 IST2021-11-13T17:07:26+5:302021-11-13T17:07:26+5:30

Heavy rain may occur in Odisha and Andhra Pradesh next week | ओडिशा और आंध्र प्रदेश में अगले सप्ताह हो सकती है भारी बारिश

ओडिशा और आंध्र प्रदेश में अगले सप्ताह हो सकती है भारी बारिश

भुवनेश्वर, 13 नवंबर दक्षिण अंडमान सागर और उससे लगते थाईलैंड के तट के ऊपर शनिवार को कम दबाव का क्षेत्र बन गया है और उसके गहरे दबाव में परिवर्तित होने की आशंका है जिसके कारण ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले सप्ताह तूफानी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया कि कम दबाव का क्षेत्र सुबह साढ़े आठ बजे बना और यह सोमवार तक उत्तर अंडमान सागर तथा दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है। बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार के आसपास कम दबाव का यह क्षेत्र आंध्र प्रदेश के तट तक पहुंच सकता है।

मौसम विभाग ने सोमवार तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी से बेहद भारी बारिश होने की आशंका जताई है। दक्षिण तटीय ओडिशा के गंजाम और गजपति में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

तटीय आंध्र प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम और कुछ इलाकों में भारी से बेहद भारी बारिश होने का अंदेशा है। मौसम विभाग ने मछुआरों को सोमवार तक दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में नहीं जाने की सलाह दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rain may occur in Odisha and Andhra Pradesh next week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे